सैमसंग 11 अक्टूबर को अपने एक इवेंट का आयोजन करने जा रहा है, ऐसा माना जा रहा है कि इस इवेंट में Samsung की ओर से एक चार कैमरा वाले स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि सैमसंग की ओर से इस इवेंट में Galaxy A सीरीज के आगामी फोन को लॉन्च किया जा सकता है। हालाँकि इस नई खबर के अलावा इस Galaxy A सीरीज के डिवाइस के बारे में कोई भी जानकारी मौजूद नहीं है। लेकिन एक अन्य खबर ऐसा कहती है कि इस सैमसंग गैलेक्सी A सीरीज के स्मार्टफोन को क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। ऐसा भी सामने आ रहा है कि इस इवेंट में एक ऐसा गैलेक्सी स्मार्टफोन लॉन्च किया जाने वाला है जो अभी तक किसी के द्वारा भी देखा नहीं गया है।
हालाँकि ऐसा भी देखा गया है कि गैलेक्सी ए सीरीज में सैमसंग की ओर से मिड-रेंज फोंस को लॉन्च किया जाता है, अगर हम सैमसंग गैलेक्सी एस9 या सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 सीरीज की बात करें तो इसके मुकाबले स्नेपड्रैगन 845 के साथ नए आगामी गैलेक्सी A सीरीज स्मार्टफोन को कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।
गैलेक्सी ए सीरीज को लेकर सामने आ रही जानकारी टिपस्टर @MMDDJ_ के माध्यम से सामने आ रही है। यहाँ आप इस ट्विट को देख सकते हैं। इस ट्विट में आपको ज्यादा कुछ तो नजर नहीं आ रहा है लेकिन इतना जरुर सामने आ रहा है कि आगामी सैमसंग गैलेक्सी ए सीरीज के फोन को स्नेपड्रैगन 845 के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
https://twitter.com/MMDDJ_/status/1040977048154497029?ref_src=twsrc%5Etfw
अभी पिछले महीने ही सैमसंग की ओर से भारत में इसका सैमसंग गैलेक्सी ए8 स्टार लॉन्च किया था। Samsung Galaxy A8 Star में 6.3 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 SoC ओक्टा कोर CPU से लैस है जिसके चार कोर्स 2.2GHz की स्पीड पर क्लोक्ड हैं और बाकी चार कोर्स 1.8GHz की पर क्लोक्ड हैं। डिवाइस में 6GB रैम और 64GB स्टोरेज दिय गया है तथा इसके स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के ज़रिए बढ़ाया भी जा सकता है।
इस स्मार्टफोन में 3,700mAh की बैटरी दी गई है जो 1.67A पर फ़ास्ट चार्जिंग ऑफर करती है। कनेक्टिविटी विकल्प में डुअल-सिम, ब्लूटूथ, Wi-Fi और USB टाइप-C मौजूद है। स्मार्टफोन एंड्राइड ओरियो के साथ सैमसंग एक्सपीरियंस UI पर काम करता है।