सैमसंग जल्द ही भारत में अपनी Galaxy A सीरीज के नए स्मार्टफोंस को लॉन्च कर सकता है, इस सीरीज में कंपनी की ओर से Galaxy A10, Galaxy A20 और Galaxy A30 स्मार्टफोंस हो सकते हैं, और इन स्मार्टफोंस की शुरूआती कीमत Rs 8,490 होने के आसार हैं।
सैमसंग जल्द ही भारत में अपनी Galaxy A सीरीज के नए स्मार्टफोंस को लॉन्च कर सकता है, इस सीरीज में कंपनी की ओर से Galaxy A10, Galaxy A20 और Galaxy A30 स्मार्टफोंस हो सकते हैं, और इन स्मार्टफोंस की शुरूआती कीमत Rs 8,490 होने के आसार हैं। अगर हम हाला ही में सामने आये एक लीक की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस लीक से यह सामने आ रहा है। हालाँकि इसके अलावा इस सीरीज में Samsung Galaxy A50 स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया जा सकता है लेकिन इसे बाद में लॉन्च करने की बाद कही जा रही है।
अगर हम जाने माने टिपस्टर Ishan Agarwal की चर्चा करें तो इसने अपने एक ट्विट में कहा है कि सैमसंग की ओर से जल्द ही भारत में Samsung Galaxy A सीरीज के कुछ स्मार्टफोंस को लॉन्च किया जा सकता है। यह स्मार्टफोंस ऑफलाइन बाजार को ध्यान में रखकर लॉन्च किये जाने वाले हैं। हालाँकि इसके विपरीत अगर हाल ही में लॉन्च हुए Samsung Galaxy M10 और Galaxy M20 मोबाइल फोंस की बात करें तो इन्हें ऑनलाइन बाजार के लिए लॉन्च किया गया है।
इसके अलावा अगर हम इस टिपस्टर की बात को मानें तो इसका यह भी कहना है कि इन तीनों ही आगामी फ़ोन में AMOLED डिस्प्ले होने वाली है। यह डिस्प्ले अभी तक प्रीमियम सेगमेंट के स्मार्टफोंस में ही देखी जा रही है।
हालाँकि ऐसा भी सामने आ रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी A10, Samsung Galaxy A20, और Samsung Galaxy A30 स्मार्टफोंस को एक छोटी बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है। अगर हम अब कीमत आदि की चर्चा करें तो ट्विट में इस बारे में जानकारी मौजूद है। ऐसा कहा जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी ए सीरीज की शुरूआती कीमत Rs 8,490 हो सकती है।