Samsung Galaxy S24 Ultra 5G price drops by Rs 59250 on Amazon Diwali sale
Samsung अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S26 Ultra पर काम कर रहा है और इस बार सबसे ज़्यादा चर्चा जिस फीचर की हो रही है, वह है इस फोन में मिलने वाली बड़ी बैटरी। जहां पिछले Galaxy S24 Ultra में 5,000mAh की बैटरी मौजूद थी, वहीं कुछ हालिया रिपोर्ट ऐसा कहती हैं कि Samsung Galaxy S26 Ultra इस लिमिट को पार कर सकता है। यानी फोन में और ज्यादा बैटरी लाइफ, लंबा स्क्रीन-ऑन टाइम और उन AI फीचर्स को संभालने की क्षमता होगी जो आने वाले मॉडलों में ऑन-डिवाइस चलने वाले हैं। भले ही Samsung ने अभी तक कुछ भी आधिकारिक तौर पर घोषित नहीं किया है, लेकिन बैटरी अपग्रेड इस फ्लैगशिप के बारे में सबसे हॉट चर्चाओं में शामिल है।
इस समय मिल रही लेटेस्ट जानकारी के अनुसार, Samsung 5,000mAh से बड़ी बैटरी वाले कई प्रोटोटाइप्स का टेस्ट कर रहा है। हालांकि, अभी तक के लिए फोन में मिलने वाली बैटरी की असल क्षमता को लेकर कोई जानकारी नहीं नहीं आई है, लेकिन ये साफ है कि कंपनी हाई-डेंसिटी सेल्स और नई स्टैक्ड बैटरी टेक्नोलॉजी पर विचार कर रही है। अगर यह फाइनल हो जाता है, तो 2021 के बाद यह Ultra-सीरीज की बैटरी में पहला बड़ा उछाल होगा। यह बदलाव उन AI फ़ंक्शन्स को सपोर्ट करने के लिए बेहद जरूरी है जो आने वाले साल में नेचुरली फोन के अंदर ही प्रोसेस होंगे। इसके साथ ही, Samsung Galaxy S26 Ultra में न्यू-जेन डिस्प्ले, बेहतर कूलिंग और पावर मैनेजमेंट को भी ऑप्टिमाइज़ किया जा सकेगा।
बैटरी के अलावा, फोन में कई और अपग्रेड मिलने की उम्मीद है। शुरुआती लीक उजागर करते हैं कि Samsung इस बार और भी ब्राइट AMOLED पैनल, पतले बेज़ल और कैमरा सिस्टम में खासकर लो-लाइट और ज़ूम क्वालिटी को बेहतर बनाने पर काम कर रहा है। Galaxy AI का एक्सपैंडेड वर्जन भी इस फोन में मिलेगा, जहां ऑन-डिवाइस और हाइब्रिड AI प्रोसेसिंग पर ज़ोर दिया जाएगा। Qualcomm और Samsung के अगली पीढ़ी के 3nm चिपसेट्स से परफॉर्मेंस में बढ़ोतरी और पावर एफिशिएंसी दोनों में सुधार देखने को मिल सकता है, जिसे बैटरी अपग्रेड और भी उपयोगी बना देगा।
लॉन्च टाइमलाइन की बात करें तो Samsung आमतौर पर अपनी Ultra सीरीज़ जनवरी में लॉन्च करता है। ऐसे में Galaxy S26 Ultra भी 2026 की शुरुआत में पेश किया जा सकता है। जैसे-जैसे इंटरनल टेस्टिंग आगे बढ़ेगी और सर्टिफिकेशन लिस्टिंग सामने आएंगी, इसके बारे में और डिटेल्स मिलती रहेंगी।
यह भी पढ़ें: आज लॉन्च हो रहा है iQOO 15, लॉन्चिंग से पहले ही जान लें टॉप 5 फीचर, इंडिया प्राइस और अन्य डिटेल्स