ऐसा सामने आ रहा है कि सैमसंग जल्द ही होने जा रहे अपने Galaxy Unpacked इवेंट में Samsung Galaxy S10 सीरीज के साथ अपने सैमसंग फोल्डेबल फोन को भी लॉन्च कर सकता है।
ऐसा सामने आ रहा है कि Samsung जल्द ही यानी फरवरी महीने में अपने Samsung Galaxy Unpacked इवेंट का आयोजन करने जा रहा है, यह इवेंट 20 फरवरी को आयोजित किया जा सकता है। हालाँकि अभी यह डेट काफी दूर है लेकिन इसके पहले ही एक नया विडियो टीज़र जारी किया गया है, जो सैमसंग के फोल्डेबल फोन को लॉन्च किये जाने की पुष्टि कर रहा है, आपको बता देते हैं कि इस इवेंट में कंपनी की ओर से सैमसंग गैलेक्सी S10 सीरीज के साथ ही सैमसंग का नया आगामी Foldable Phone भी लॉन्च किया जा सकता है।
यह विडियो सैमसंग विएतनाम के द्वारा जारी किया गया था, हालाँकि बाद में इसे जल्द ही हटा भी लिया गया है। हालाँकि इसके बाद भी इस विडियो को यूट्यूब पर देखा जा सकता है। इस विडियो में आपको सैमसंग के इस फोल्डेबल फोन को देख सकते हैं, हालाँकि आपको यहाँ इसकी मात्र एक झलक ही दी गई है। यह डिवाइस देखने में काफी कुछ वैसा ही लग रहा है, जैसा सैमसंग की ओर से पिछले नवम्बर में शोकेस किया गया था।
अगर हम सैमसंग फोल्डेबल फोन की बात करें तो इस डिवाइस को एक इनफिनिटी फ्लेक्स 7.3-इंच की डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है, यह स्क्रीन 1536×2152 पिक्सल रेजोयुशन की हो सकती है। इसके अलावा एक 4.5-इंच की एक कवर डिस्प्ले भी हो सकती है, जो 840×1960 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आने वाली है। इसके अलावा ऐसा भी सामने आया है कि सैमसंग गूगल के साथ मिलकर भी काम कर रहा है। यह काम एंड्राइड OS के लिए किया जा रहा है, जो इस फोल्डेबल फोन में हमें देखने को मिलने वाला है।