सैमसंग के गैलेक्सी A7 (2018) फोन का शुरुआती प्राइस Rs 23,990 रखा गया है और इसकी सेल 27 सितम्बर से शुरू होगी।
सैमसंग इंडिया ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Galaxy A7 (2018) को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस मोबाइल फोन की शुरुआती कीमत Rs 23,990 रखी गई है जिसमें 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज शामिल किया गया है। इसके अलावा दूसरे वैरिएंट में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है जिसकी कीमत Rs 28,990 रखी गई है।
गैलेक्सी A7 कीमत
इस कीमत में सैमसंग का यह स्मार्टफोन Xiaomi Poco F1, Honor Play आदि को टक्कर देगा। Samsung Galaxy A7 की पहली प्रीव्यू सेल 27 और 28 सितम्बर को फ्लिपकार्ट और सैमसंग के ऑनलाइन ई-स्टोर पर शुरू होगी। गैलेक्सी ए7 की ओपन सेल 29 सितम्बर से शुरू होगी। ग्राहकों को HDFC बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड द्वारा खरीदारी करने पर Rs 2,000 का कैशबैक मिलेगा।
गैलेक्सी A7 स्पेसिफिकेशन
गैलेक्सी A7 की खासियत इसका ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम है। यह सैमसंग का पहला फोन है जो ट्रिपल कैमरा सिस्टम के साथ आया है। फोन के बैक पर 24 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का दूसरा सेंसर (जो अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ आता है) तथा तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस के फ्रंट पर 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Galaxy A7 में 6 इंच की FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 1080×2220 पिक्सल है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 18.5:9 है। इसके अलावा डिवाइस 2.2GHz एक्सिनोस 7885 ओक्टा-कोर CPU से लैस है तथा स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के ज़रिए 512GB तक बढ़ा सकते हैं।
स्मार्टफोन में 3,300mAh की बैटरी दी गई है और सिक्योरिटी के लिए डिवाइस में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। इसके अलावा डिवाइस एंड्राइड 8.0 ओरियो पर काम करता है।