सैमसंग के आगामी पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन के नाम के बारे में कई रुमर्स सामने आए हैं। हालांकि, अब ऐसा लग रहा है कि कम्पनी ने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन का नाम सोच लिया है। Galaxy F, Galaxy Foldable, Galaxy X और Galaxy Flex के बाद अब नए सैमसंग से मिले संकेत के मुताबिक इस फोल्डेबल फोन को “सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड” नाम दिया जाएगा। हालांकि, अभी कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं की है।
सैमसंग ने पहले ही पिछले महीने हुई अपनी डेवलपर कांफ्रेंस में इनफिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले के साथ स्मार्टफोन का डेमो दिया था। हालांकि यह फोन का प्रोटोटाइप था और इसे उस दौरान आधा कवर किया गया था। और धीमी लाइट्स होने के कारण फोन का लुक भी ठीक तरह से सामने नहीं आया था।
साउथ कोरियन जायंट “गैलेक्सी फोल्ड” स्मार्टफोन को अगले साल की शुरुआत में ग्लोबली लॉन्च कर सकता है। अगर रिपोर्ट्स पर यकीन किया जाए तो फोन मार्च 2019 में कमर्शियल डेब्यू कर सकता है। रिपोर्ट के अनुसार कम्पनी अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन एक मिलियन यूनिट्स बनाने की तैयारी कर रही है।
यह फोन दो स्क्रीन के साथ आएगा, जिसमें एक कवर डिस्प्ले और एक मेन डिस्प्ले होगी। फोन के फ्रंट पर 4.6 इंच की कवर डिस्प्ले होगी जिसका रेज़ोल्यूशन 840 x 1960 पिक्सल होगा। डिवाइस को ओपन करने के बाद इसकी बड़ी 7.3 इंच की मेन डिस्प्ले टेबलेट जैसा अनुभव देगी जो कि एक फ्लेक्सिबल OLED स्क्रीन है और इसका रेज़ोल्यूशन 1536 x 2152 पिक्सल है।
सैमसंग ने अभी अपने आगामी फोल्डेबल स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं किया है। इस बार कम्पनी ने डिवाइस की हार्डवेयर डिटेल्स को लीक नहीं होने दिया है।
जैसा कि अभी कम्पनी के पहले फोल्डेबल फोन के बारे में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है इसलिए अभी फोन के लॉन्च का इंतज़ार करना होगा जिससे डिवाइस की स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हो सके।