ऐसा कहा जा रहा है कि सैमसंग अपनी गैलेक्सी J, On और C सीरीज़ को जोड़ कर एक गैलेक्सी M सीरीज़ बनाने पर काम कर रहा है। पिछले कुछ समय में Samsung Galaxy M10 के बारे में कई ख़बरें सामने आई हैं लेकिन अब इस सीरीज़ के एक नए स्मार्टफोन Galaxy M20 के बारे में रिपोर्ट सामने आई है। 91mobiles की रिपोर्ट के अनुसार डिवाइस के डिस्प्ले पैनल की तस्वीर का पता चला है। पैनल की तस्वीर के अनुसार Galaxy M20 में वॉटरड्रॉप नौच दिया जाएगा जो कि कम्पनी द्वारा हुई एनुअल डेवलपर कांफ्रेंस में दिखाए गए डिज़ाइन्स में शामिल नहीं था।
तस्वीर से जानकारी मिलती है कि पैनल के किनारों पर कर्व दिया गया है। डिस्प्ले के टॉप पर नौच मौजूद है जिसमें सिंगल कैमरा को जगह दी गई है। भारत में ओप्पो ने सबसे पहले अपने F9 और F9 Pro डिवाइसेज के साथ वॉटरड्राप नौच को पेश किया था लेकिन सैमसंग द्वारा Infinity O, Infinity U, Infinity V और नई इनफिनिटी डिस्प्ले दिखाने के दौरान वॉटरड्रॉप नौच का उल्लेख नहीं किया गया था।
Samsung Galaxy M20 स्मार्टफोन को एक्सिनोस 7885 SoC द्वारा संचालित किया जा सकता है जो 3GB रैम से लैस है। स्मार्टफोन में 32GB का इंटरनल स्टोरेज शामिल किए जाने की संभावना है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है। गीकबेंच की लिस्टिंग के अनुसार प्रोसेसर आठ कोर्स के साथ 1.6GHz क्लॉक स्पीड ऑफर करेगा और Antutu लिस्टिंग के मुताबिक स्मार्टफोन एंड्राइड 8.1 ओरियो पर काम करेगा।
रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग ने अपनी नॉएडा स्थित फैक्ट्री में पहले ही Galaxy M20 और Galaxy M10 स्मार्टफोंस का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। इन स्मार्टफोंस को 2019 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है। डिवाइस में 6 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले होने की संभावना है जिसका रेज़ोल्यूशन 1080×2340 पिक्सल होगा। इसके अलावा यह 16MP के रियर कैमरा और 5MP के फ्रंट कैमरा के साथ आ सकता है और रियर कैमरा में LED फ़्लैश भी पेश की जा सकती है। स्मार्टफोन को 3300 mAh की बैटरी दी जाएगी।