फ़िलहाल यह अपडेट सिर्फ अमेरिका, यूके और कोरिया में जारी किया गया है और जल्द इसे चीन में भी पेश किया जायेगा.
सैमसंग अपने यूजर्स को गैलेक्सी S7 और S7 एज और एंड्राइड नॉगट का इस्तेमाल करने का एक मौका दे रहा है. कंपनी ने बताया है कि अब उसकी इन दोनों फ्लैगशिप डिवाइसेस पर नॉगट का बीटा वर्जन इस्तेमाल किया जा सकता है. फ़िलहाल यह अपडेट सिर्फ अमेरिका, यूके और कोरिया में जारी किया गया है और जल्द इसे चीन में भी पेश किया जायेगा. इस अपडेट के लिए जो यूजर्स पहले अप्लाई कर रहे हैं उन्हें पहले यह अपडेट दिया जा रहा है.
बीटा पीरियड में, यूजर को एंड्राइड नॉगट का का अनुभव सैमसंग के नये यूएक्स के साथ मिलेगा, और यूजर्स अपना एक्सपीरियंस यहाँ शेयर भी कर सकते हैं. कंपनी का मानना है इससे काफी मदद मिलेगी और इसे ज्यादा सुधारा भी जा सकेगा. जो लोग गैलेक्सी S7 एज ओलिंपिक गेम्स एडिशन या इनजस्टिस एडिशन का इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें इस प्रोग्राम से बहार रखा गया है.
हालाँकि अभी तक इस बारे में कुछ भी नहीं पता चला है कि सभी गैलेक्सी S7 यूनिट्स को यह अपडेट कब तक मिलेगा. लेकिन अगर इसके बीटा वर्जन को पेश किया गया है तो जल्द ही इसका आधिकारिक रोलआउट भी होगा.