उम्मीद के अनुसार, सैमसंग ने अपनी साल 2017 की A सीरीज के बारे में घोषणा कर दी है. इसके तहत गैलेक्सी A7 (2017), गैलेक्सी A5 2017 और गैलेक्सी A3 2017 की घोषणा की गई है. हालाँकि अभी तक कंपनी ने इनकी कीमत के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है. सैमसंग A 2017 सीरीज जनवरी महीने की शुरुआत में भी रूस में उपलब्ध हो जायेगा. उम्मीद है कि, कंपनी 5 जनवरी को मलेशिया में इसे लॉन्च करेगी. गैलेक्सी A सीरीज ब्लैक स्काई, गोल्ड सैंड, ब्लू मिस्ट और पीच क्लाउड रंग में उपलब्ध होगा.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] 10 racing games to enjoy on your Android device in Hindi (July 2016) Video
जैसा की पहले ही बताया जा चुका है कि, गैलेक्सी A सीरीज मेटल बॉडी और 3D ग्लास बैक से लैस होगी. इसकी लुक काफी प्रीमियम होगी. पहली बार A सीरीज को IP68 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस फीचर के साथ पेश किया गया है. सैमसंग का दावा है कि, नई A सीरीज की बैटरी ज्यादा बैटरी लाइफ देती है. यह USB टाइप-C पोर्ट और 256GB की एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ आती है. यह एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है.
गैलेक्सी A7 (2017) में 5.7-इंच की फुल HD सुपर AMOLED डिस्प्ले और 1.9GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर और 3GB की रैम और 32GB की स्टोरेज भी दी गई है. इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा मौजूद है. यह 3600mAh की बैटरी से लैस है. वहीँ गैलेक्सी A5 (2017) स्मार्टफोन में 5.2-इंच की फुल HD सुपर AMOLDED डिस्प्ले और 3000mAh की बैटरी दी गई है. इसके बाकी स्पेक्स गैलेक्सी A7 (2017) के जैसे ही हैं.
वहीँ अगर बात की जाये, गैलेक्सी A3 (2017) स्मार्टफ़ोन की तो इसमें 4.7-इंच की HD सुपर AMOLED डिस्प्ले और 1.6GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. यह 2GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. इसमें 2350mAh की बैटरी भी दी गई है.
इसे भी देखें: रिलायंस Jio अपने LYF स्मार्टफ़ोन यूजर्स को 1 साल के लिए फ्री दे सकता है 4G डाटा
इसे भी देखें: रिलायंस जिओ प्रीव्यू ऑफर: अब सोनी, विडियोकॉन और सैंसुई के 4G फोंस पर हुआ उपलब्ध
अपना पसंदीदा स्मार्टफोन फोन:
Samsung Galaxy S7 Edge अमेज़न पर 50,900 में खरीदें