सैमसंग ने अभी पिछले सप्ताह ही अपने Samsung Galaxy M10 और Samsung Galaxy M20 मोबाइल फोंस को लॉन्च कर दिया है। यह मोबाइल फोंस ऍम अमेज़न इंडिया के माध्यम से खरीदने के लिए भी उपलब्ध हो गए हैं। हालाँकि सैमसंग की ओर से कम कीमत में लॉन्च किये जाने के कारण यह डिवाइस कुछ ही समय में स्टॉक आउट हो गए थे। हालाँकि सैमसंग की ओर से यह सामने नहीं आया है कि आखिर उसने इन स्मार्टफोंस के कितने यूनिट सेल किये हैं। हालाँकि आपको बता दें कि इन स्मार्टफोंस की अगले सेल कल यानी 7 फरवरी को एक बार फिर से होने वाली है।
इसका मतलब है कि अगर आप इसकी पहली सेल में इसे खरीद नहीं पाए हैं तो आपको एक और मौक़ा कंपनी की ओर से मिल रहा है। हालाँकि अब इसकी दूसरी सेल से पहले ही टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो की ओर से एक बड़ी घोषणा की गई है। अगर हम ‘Jio Samsung Galaxy M Series Offer’ को देखें तो आपको बता देते हैं कि कंपनी की ओर से अपने Rs 198 और Rs 299 वाले प्रीपेड प्लान्स के साथ डबल डाटा ऑफर किया जा रहा है। इसका मतलब है कि अगर आप रिलायंस जियो की ओर से अपने सैमसंग गैलेक्सी M सीरीज के स्मार्टफोन में Rs 198 या Rs 299 वाले प्लान लेते हैं तो आपको रिलायंस जियो की ओर से डबल डाटा दिया जाने वाला है।
आप जानते ही हैं कि रिलायंस जियो की ओर से पिछले कुछ समय में बहुत सी स्मार्टफोंस कंपनियों के साथ साझेदारी कर चुका है, और सैमसंग के साथ की गई इस साझेदारी को एक नया कदम नहीं कहा जा सकता है। हालाँकि अगर आप जियो की ओर से उसके Rs 198 या Rs 299 वाले प्रीपेड प्लान्स अपने सैमसंग गैलेक्सी M10 या सैमसंग गैलेक्सी M20 के साथ लेते हैं तो आपको रिलायंस जियो जो डाटा इन प्लान्स में दे रहा है, उसका दोगुना देने वाला है।
आपको बता दें कि रिलायंस जियो का Rs 198 की कीमत में आने वाले प्रीपेड प्लान आपको रोजाना 2GB डाटा ऑफर करता है, इसके अलावा अगर हम Rs 299 की कीमत में आने वाले प्रीपेड प्लान की चर्चा करें तो यह प्लान कंपनी की ओर से 3gb डाटा डेली ऑफर के साथ आता है। हालाँकि अब इन दोनों ही प्लान्स में आपको दोगुना यानी Rs 198 में आने वाले प्रीपेड प्लान में आपको 4GB डेली डाटा मिलने वाला है, इसके अलावा Rs 299 की कीमत में आने वाले प्रीपेड प्लान में आपको 6GB डेली डाटा मिलने वाला है। हालाँकि आपको यह भी बता दें कि यह ऑफर पहले 10 रिचार्ज तक ही सीमित भी है।