Xiaomi ने 2017 में अपनी Redmi Y सीरीज़ के स्मार्टफोंस को पेश किया था। Redmi Y सीरीज़ के फोंस किफायती कीमतों में मिड रेंज स्पेसिफिकेशंस ऑफर करने के लिए जाने जाते हैं। ऐसा लग रहा है कि Xiaomi अब 2019 के Redmi Y स्मार्टफोन पर काम कर रहा है जो पिछले साल लॉन्च हुए Redmi Y2 की जगह लेगा। चीन में इस स्मार्टफोन को Redmi S3 के नाम से लाया जा सकता है जबकि भारत में या अन्य बाज़ारों में यह स्मार्टफोन Redmi Y3 के नाम से आने की संभावना है। डिवाइस को हाल ही में Wi-Fi अलायंस (WFA)से Wi-Fi सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है।
Wi-Fi सर्टिफिकेशन से प्राप्त हुई जानकारी के आधार पर कहा जा सकता है कि Xiaomi Redmi Y3 Wi-Fi 802.11 b/g/n कनेक्टिविटी सपोर्ट करेगा और लेटेस्ट एंड्राइड 9.0 पाई पर आधारित MIUI 10 पर काम करेगा। MSP द्वारा स्मार्टफोन को M1810F6G मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया था। अफवाहें आ रही हैं कि स्मार्टफोन को 2019 की दूसरी तिमाही में पेश कर दिया जाएगा।
Redmi Y2 में 5.99 इंच की डिस्प्ले मौजूद है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है और यह 720 x 1440 पिक्सल के रेज़ोल्यूशन वाली डिस्प्ले है। डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट से लैस है। डिवाइस में 3080mAh की बैटरी मौजूद है।
ऑप्टिक्स की बात की जाए तो डिवाइस के बैक पर 12MP और 5MP का कैमरा सेटअप उपलब्ध है, सेकेंडरी कैमरा डेप्थ सेंसर है। रियर कैमरा इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) और पोर्ट्रेट मॉड सपोर्ट करता है। डिवाइस के फ्रंट पर AI 16MP का सेल्फी शूटर मौजूद है, जो फेस रेकोग्निशन के काम आएगा। सेल्फी कैमरा के साथ एक सेल्फी लाइट भी मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए यह फोन 4G LTE, VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.2 और GPS ऑफर करता है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
2019 में लॉन्च होगा Xiaomi Mi Band 4, आधिकारिक खुलासा
Reliance Jio GroupTalk: कैसे करें सेटअप और पहली कांफ्रेंस कॉल