फ़रवरी महीने में Redmi X स्मार्टफोन को नए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
एक नए पोस्टर से रेड्मी-ब्रांड के स्मार्टफोन का टीज़र सामने आया है। पोस्टर के मुताबिक, Redmi X नाम से एक स्मार्टफोन को 15 फ़रवरी को लॉन्च किया जाना है। पोस्टर पर लिखे टेक्स्ट से पता चलता है कि डिवाइस इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आएगा। कम्पनी ने डिवाइस के बारे में अधिक जानकारी साझा नहीं की है और अभी डिवाइस की कीमत, स्पेसिफिकेशन या डिटेल्स के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है।
पोस्टर को सबसे पहले PlayfulDroid द्वारा देखा गया था और रिपोर्ट की मानें तो Redmi X बजट और मिड-रेंज मार्केट को टारगेट करेगा। कम्पनी इस समय Redmi 7 और Redmi 7 Pro पर भी काम कर रही है, इसलिए कहा जा सकता है कि Redmi X स्मार्टफोन Redmi 7 लाइनअप के मुकाबले बेहतर स्पेक्स के साथ आएगा। रिपोर्ट के अनुसार, यह डिवाइस वॉटर-ड्रॉप नौच से लैस होगा डिवाइस में स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर मौजूद होगा। रिपोर्ट से यह भी संकेत मिलता है कि कम्पनी Redmi X स्मार्टफोन को Redmi 7, 7 Pro और Xiaomi Mi 9 के साथ लॉन्च कर सकती है।
कम्पनी ने एक अन्य टीज़र भी जारी किया था जिससे संकेत मिलते हैं कि फ़रवरी में Xiaomi Mi 9 स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा। इसलिए ऐसा हो सकता है कि कम्पनी इन डिवाइसेज़ को एक साथ ही लॉन्च करे। यह ध्यान देना होगा कि ये पोस्टर्स आधिकारिक शाओमी चैनल के ज़रिए नहीं आए हैं।
अगर यह डिवाइस इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आएगा तो बजट सेगमेंट में कम्पनी का यह महत्वपूर्ण कदम होगा।