Redmi Note 9 Pro स्मार्टफोन को आज एक बार फिर से सेल के लिए भारत में उपलब्ध कराया जाने वाला है। इस मोबाइल फोन की सेल यानी Redmi Note 9 Pro की यह सेल दोपहर 12PM पर अमेज़न इंडिया और मी.कॉम पर होने वाली है। Redmi Ntoe 9 Pro मोबाइल फोन को इसी साल मार्च में लॉन्च किया गया था, इसके बाद इस मोबाइल फोन को निरंतर फ़्लैश सेल के लिए लाया जाता रहा है। Redmi Note 9 Pro स्मार्टफोन के सबसे बढ़िया फीचर्स की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको 48MP का क्वाड-कैमरा सेटअप मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको एक 5020mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है।
Redmi Note 9 Pro स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत Rs 13,999 है, इस कीमत में आपको 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल मिल रहा है, इसके अलावा अगर आप इस मोबाइल फोन का 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल खरीदना चाहते हैं तो आपको इसके लिए लगभग Rs 16,999 खर्च करने होंगे। इस मोबाइल फोन को तीन अलग अलग रंगों में लिया जा सकता है। Redmi Note 9 Pro को औरोरा ब्लू, ग्लेशियर वाइट और इंटरस्टेलर ब्लैक रंगों में ख़रीदा जा सकता है।
Redmi Note 9 Pro स्मार्टफोन को आज अमेज़न इंडिया और Mi.com पर दोपहर 12PM पर ख़रीदा जा सकता है। इस मोबाइल फोन को इसके अलावा Mi Home और रिटेल स्टोर्स के माध्यम से भी ख़रीदा जा सकता है। इसके अलावा मी.कॉम पर सेल की बात करें तो यहाँ आपको डबल डाटा भी दिया जा रहा है, हालाँकि इसके लिए आपको एयरटेल की ओर से आने वाले Rs 298 और Rs 398 के अनलिमिटेड पैक्स साथ मिलने वाला है। हालाँकि अगर आप अमेज़न के माध्यम से इस मोबाइल फोन को खरीदते हैं तो यहाँ आपको नो-कास्ट EMI ऑप्शन भी मिल रहे हैं, जो लगभग Rs 659 से शुरू होती है।
Redmi Note 9 Pro में 6.67 इंच की DotDisplayमिल रही है और डिवाइस के बैक पर 3D Curved ग्लास को ऐड किया गया है। डिवाइस को औरा डिज़ाइन के साथ उतारा गया है। डिवाइस में 3.5mm हेडफोन जैक, IR ब्लास्टर और टाइप-C पोर्ट दिया गया है। नए डिवाइस को Aurora Blue, Glacier White, Interstellar black रंगों में खरीदा जा सकता है।
Redmi Note 9 Pro फोन में 48MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 5MP का मैक्रो कैमरा और 2MP के डेप्थ सेंसर को शामिल किया गया है। सेल्फी के लिए डिवाइस में इन-डिस्प्ले कैमरा दिया गया है जो कि 16MP का सेंसर मिल रहा है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G द्वारा संचालित किया गया है, फोन के स्टोरेज को बढाने के लिए 2+1 स्लॉट्स दिए गए हैं। इसके अलावा, डिवाइस में 5020mAh की बड़ी बैटरी मिल रही है। फोन को 18W चार्जर के साथ लाया गया है।