शाओमी के फ्लैगशिप फ़ोन Redmi Note 7 को चीनी मार्केट में गया था इसी महीने यानी 2019 में यूज़र्स के बीच पेश किया उतारा गया था। आपको बता दें कि इस फोन की सबसे खास बात जिसकी वजह से यह फ़ोन चर्चा में रहा है वो ये है कि इसमें 48 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। इस स्मार्टफोन को जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है और इसके लिए पहले भी खबर आ चुकी है। वहीँ एक और खबर सामने आयी है कि अब Redmi Note 7 के ग्लोबल वेरिएंट को जल्द ही भारत में कमपनी लांच करने वाली है।
Xiaomi global के प्रवक्ता Donovan Sung ने एक तस्वीर को ट्वीट किया है जो Redmi Note 7 के ग्लोबल वेरिएंट को जल्द ही लॉन्च किए जाने की ओर इशारा कर रही है। Redmi Note 7 डिवाइस में यूज़र्स को 4,000 एमएएच बैटरी, 2.5D ग्लास प्रोटेक्शन और 6.3 इंच डिस्प्ले के साथ मिल सकता है।
https://twitter.com/donovansung/status/1090092688714526721?ref_src=twsrc%5Etfw
ट्वीट में लिखा है, 'Redmi Note 7. Stay Tuned' जिससे यह साफ़ तौर पर पता चल रहा है कि रेडमी नोट 7 के ग्लोबल वेरिएंट जल्द ही आने वाला है। हाल ही में शाओमी के India head Manu Kumar Jain ने रेडमी नोट 7 को भारत में लाने का टीज़र ज़ारी किया था।कीमत की बात करें तो चीनी मार्केट में शाओमी रेडमी नोट 7 की कीमत 999 चीनी युआन यानी लगभग 10,300 रुपये है जिसमें यूज़र्स को 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वहीँ 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,199 चीनी युआन यानी लगभग 12,400 रुपये है। Xiaomi Redmi Note 7 के प्रीमियम वेरिएंट में 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज है और इसकी कीमत 1,399 चीनी युआन यानी लगभग 14,500 रुपये बताई गयी है।
ड्यूल सिम के साथ Redmi Note 7 मीयूआई 9 पर आधारित एंड्रॉयड ओरियो पर चलेगा। इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) एलटीपीएस डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 और 2.5 डी कर्व्ड ग्लास का इस्तेमाल हुआ है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 2.2 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 660 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी, 4 जीबी और 6 जीबी रैम मिलेंगे। फ़ोन में 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Redmi Note 7 में दो रियर कैमरे हैं। एलईडी फ्लैश के साथ 48 मेगाापिक्सल का सोनी आईएमएक्स586 सेंसर है जिसका अर्पचर एफ/1.8 और सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो क्विक चार्ज 4 सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक, 4 जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ और वाई-फाई सपोर्ट शामिल किया गया है।