Xiaomi के जाने माने बजट स्मार्टफोन यानी Redmi Note 7 Pro मोबाइल फोन को कुछ दिन के लिए फ़्लैश सेल मॉडल में नहीं बल्कि ओपन सेल में बेचा जाने वाला है. आपको बता देते हैं कि कंपनी यानी XIaomi की 5th एनिवर्सरी सेलिब्रेशन के मौके पर इस मोबाइल फोन को एक बार फिर से ओपन सेल में लाया गया था. आपको बता देते हैं कि यह सेल 25 जुलाई को शुरू हुई थी.
हालाँकि इसके बाद भी एक बैनर अभी भी आपको नजर आ जाने वाला है, जिसके द्वारा ऐसा पता चलता है कि यह मोबाइल फोन यानी Redmi Note 7 Pro स्मार्टफोन अभी भी ओपन सेल में उपलब्ध रहने वाला है, इतना ही नहीं यह 31 जुलाई तक ओपन सेल में आपको मिलने वाला है.
आपको बता देते हैं कि Mi.com मोबाइल साइट पर साफतौर पर देखा जा सकता है कि Redmi Note 7 Pro मोबाइल फोन को अभी इस समय किसी भी वक़्त Rs 13,999 की कीमत में ख़रीदा जा सकता है. हालाँकि यह मैसेज आपको कंपनी की डेस्कटॉप वेबसाइट वर्जन पर नजर नहीं आने वाला है, इसे मात्र मोबाइल फोन पर ही देखा जा सकता है.
इस मोबाइल फोन को आप इस समय mi.com के माध्यम से तीनों रैम और स्टोरेज वैरिएंट्स में खरीद सकते हैं. इसके अलावा आपको तीनों ही कलर वैरिएंट भी मिल जाने वाले हैं. आपको यह भी बता देते हैं कि Flipkart पर आपको मात्र 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट और इसके अलावा 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट को इस सेल में खरीद सकते हैं.
हालाँकि यहाँ आपको यह तीनों रंगों में भी नहीं मिल रहा है. इसके अलावा आपको बता देते हैं कि यह ऑफर आपको 31 जुलाई तक मिलने वाला है, यानी आप इस मोबाइल फोन को अभी दो दिन और इस ओपन सेल में खरीद सकते हैं.