डिवाइस का 128GB वैरिएंट भी अब सेल में हो चुका है पेश
Redmi Note 7 सीरीज़ के एक मिलियन से अधिक यूनिट्स बिके
पिछले महीने Xiaomi ने अपने Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro स्मार्टफोंस को लॉन्च किया था और एक महीने में ही Note 7 सीरीज़ के एक मिलियन से अधिक यूनिट्स सेल किए जा चुके हैं। Redmi Note 7 Pro का 128GB स्टोरेज वैरिएंट भी सेल में उतारा जा चुका है और अब शाओमी ने डिवाइस के लिए MIUI 10.2.8.0 अपडेट जारी किया है।
यह नया अपडेट कई बग फिक्सेज़, परफॉरमेंस इम्प्रूवमेंट्स और मार्च 2019 एंड्राइड सिक्योरिटी पैच के साथ आता है। FoneArena की रिपोर्ट के अनुसार, अपडेट का साइज़ 324MB है और यह MIUI 10.2.8.0.PFGINXM बिल्ड नंबर के साथ आता है। यह अपडेट टाइम बबल्स के लिए फिक्स के साथ आया है जो नोटिफिकेशन आइकॉन पर ओवरलेप हो रहे थे।
Redmi Note 7 Pro के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत Rs 13,999 रखी गई है, जबकि 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट Rs 16,999 में उपलब्ध है। डिवाइस को प्रीमियम डिज़ाइन, ग्लास बैक और ग्रेडिएंट फिनिश दिया गया है। स्मार्टफोन में 6.3 इंच की LCD डिस्प्ले मौजूद है जिसका रेज़ोल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल है और यह 19.5:9 एस्पेक्ट रेश्यो के साथ आती है।
स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉल स्नैपड्रैगन 675 SoC और बेहतर गेमिंग के लिए Adreno 612 GPU दिया गया है। इसके साथ ही Redmi Note 7 Pro में 6जीबी LPDDR4X रैम और 128जीबी स्टोरेज मिलती है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!