Xiaomi ने Redmi Note 7 के साथ कुछ हट कर करने का सोचा और आज वो दिन आ गया जब इसे चीन के बाद भारतीय मार्किट में उतारा जा रहा है। इस फ़ोन को कंपनी 10,000 रुपए की कीमत में लॉन्च कर सकती है।
खास बातें:
नई दिल्ली में आयोजित रेडमी नोट 7 लॉन्च इवेंट
10,000 रुपए की कीमत में लॉन्च हो सकता है Redmi Note 7
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी अपने सब ब्रांड रेडमी के लेटेस्ट फ़ोन Redmi Note 7 को 28 फरवरी यानी आज दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में लॉन्च करने जा रही है। इस फोन Redmi Note 7 को कंपनी चीन में पहले ही लॉन्च कर चुकी है। इस फ़ोन की खासियत इसका 48MP रियर कैमरा है। इसके साथ ही इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है।
फोन डुअल सिम स्लॉट के साथ MIUI 9 आधारित एंड्रॉयड ओरियो पर रन करेगा। इसके अलावा इसमें 2.2 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 660 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जो 3GB RAM, 4GB RAM और 6GB RAM के साथ लॉन्च किया है। इतना ही नहीं, इसमें 32GB और 64GB का इंटरनल स्टोरेज भी है। आपको इसमें 4,000mAh की बैटरी मिलती है। यह फ़ोन फूंकी कलर्स में आ सकता है जिनमें pink, red, blue और black शामिल हैं।
ये हो सकती है Xiaomi Redmi Note 7 की अनुमानित कीमत
चीन में लॉन्च हुए Redmi Note 7 की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 999 चीनी युआन यानी 10,300 रुपये तय की है। ऐसे में ऐसा माना जा सकता है कि इसी कीमत या इसके आस-पास ही इस फ़ोन को कंपनी भारत में भी उतारे। इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन को दो वैरिएंट 3GB+32GB और 4GB+64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है, जिसकी कीमत लगभग 1,199 युआन और 1,399 युआन यानी 12,400 रुपये और 14,500 रुपये है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!