शाओमी आज चीन में नया मोबाइल फोन Redmi Note 6 Pro लॉन्च करने के लिए तैयार है, हालांकि चीन में इस स्मार्टफोन को Redmi Note 5 AI के नाम से लॉन्च किया जाएगा।
शाओमी ने अगस्त में Redmi Note 6 Pro मोबाइल फोन को थाईलेंड में लॉन्च किया था और अब नए पोस्ट लीक से संकेत मिलते हैं कि स्मार्टफोन को आज चीन में लॉन्च किया जाएगा। देखा गया है कि शाओमी चीन में लॉन्च हुए फोन को कुछ समय बाद ही भारत में भी लॉन्च करता है और हम इस नए मोबाइल फोन के बारे में भी यही उम्मीद कर सकते हैं। चीन के लॉन्च के बाद Redmi Note 6 Pro जल्द ही भारत में भी लॉन्च हो सकता है। हालांकि, अभी Xiaomi ने भारत में रेड्मी नोट 6 प्रो के लॉन्च की तारीख की घोषणा नहीं की है। कहा जा रहा है कि Redmi Note 6 Pro को चीन में Redmi Note 6 AI के नाम से लॉन्च किया जाएगा और यह चीन में Redmi Note 5 AI स्मार्टफोन की जगह लेगा।
अगर भारत में रेड्मी नोट 5 प्रो की कीमत देखी जाए तो डिवाइस Rs 14,999 की कीमत में सेल किया जाता है इसलिए उम्मीद की जा सकती है कि नए रेड्मी नोट 6 प्रो को 20,000 रूपये की श्रेणी में भारत में लॉन्च किया जाएगा।
Redmi Note 6 Pro स्पेसिफिकेशंस
Redmi Note 6 Pro में 6.26 इंच की फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 86% है। स्क्रीन को 2.5D गोरिला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। Redmi Note 6 Pro में भी रेड्मी 6 प्रो की तरह डिस्प्ले के टॉप पर नौच मौजूद है। इसके अलावा डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट से लैस है जो कि हमने रेड्मी नोट 5 प्रो में भी देखा था। शाओमी ने थाईलेंड में रेड्मी नोट 6 प्रो का केवल एक वैरिएंट लॉन्च किया है जो 4GB रैम और 64GB स्टोरेज से लैस है और इसके स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है, हालांकि संभावना है कि शाओमी अन्य बाज़ारों में डिवाइस के कुछ और वैरिएंट पेश कर सकता है।
Redmi Note 6 Pro के बैक पर 12MP और 5MP का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है और डिवाइस के फ्रंट पर 20MP और 2MP का डुअल कैमरा दिया गया है। शाओमी ने इस नए नोट 6 प्रो में भी 4000mAh की बैटरी दी गई है।