शाओमी अपने प्रसिद्ध स्मार्टफोन रेड्मी नोट 5 प्रो की जगह लेने के लिए नया रेड्मी नोट 6 प्रो भारत में लॉन्च करने वाला है। इस फ़ोन में भी चार कैमरा मौजूद होंगे और कम्पनी ने घोषणा कर दी है कि इस फोन को 22 नवम्बर में लॉन्च के बाद 23 नोव्मेबेर को मी.कॉम और फ्लिपकार्ट पर पहली सेल के लिए लाया जाएगा। शाओमी ने थाईलेंड और इंडोनेशिया में पहले ही रेड्मी नोट 6 प्रो को लॉन्च कर दिया है। रेड्मी नोट 5 प्रो की सफलता को देखते हुए रेड्मी नोट 6 प्रो से उम्मीदें पहले ही बड़ी हुई हैं। इसके अलावा शाओमी ने 23 नवम्बर को भारत में ब्लैक फ्राइडे सेल की भी पुष्टि की है।
https://twitter.com/XiaomiIndia/status/1063047722293293057?ref_src=twsrc%5Etfw
अन्य बाज़ारों में रेड्मी नोट 6 प्रो को Rs 16,000 की कीमत में लॉन्च किया गया है और उम्मीद की जा रही है कि भारत में भी इस फोन को समान प्राइस में लॉन्च किया जाएगा। यह भारत में शाओमी का पहला फोन होगा जो चार कैमरा सेटअप के साथ आएगा।
Redmi Note 6 Pro नौच डिस्प्ले के साथ आ सकता है और यह कम्पनी की ओर से दूसरा फोन होगा जो नौच डिस्प्ले के साथ आएगा। इससे पहले हाल ही में लॉन्च हुए रेड्मी 6 प्रो में भी नौच डिस्प्ले को जगह दी गई थी। स्मार्टफोन में 6.26 इंच की फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी-रेश्यो 86% है। हार्डवेयर की बात करें तो रेड्मी नोट 6 प्रो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट से लैस होगा, याद दिला दें रेड्मी नोट 5 प्रो को भी इसी चिपसेट के साथ पेश किया गया था। अन्य बाज़ारों में रेड्मी नोट 6 प्रो को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है और इसके स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है। भारत में डिवाइस के अन्य वैरिएंट्स भी लॉन्च किए जा सकते हैं।
रेड्मी नोट 6 प्रो की एक खासियत इसका कैमरा सेटअप है। यह फोन डुअल रियर कैमरा और डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप के साथ आता है। स्मार्टफोन के बैक पर 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो डुअल पिक्सल ऑटोफोकस और f/1.9 अपर्चर ऑफर करता है, वहीं सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है जो डेप्थ सेंसिंग का काम करता है। रेड्मी नोट 6 प्रो के फ्रंट पर 20 मेगापिक्सल का मेन सेंसर है जो सुपरपिक्सल और f/2.0 अपर्चर के साथ आता है तथा दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है जो डायनामिक पोर्ट्रेट शॉट्स के काम आता है। फोन में रेड्मी नोट 5 प्रो की तरह 4000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।