अगर आप Xiaomi के स्मार्टफोन्स के फैन हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है, कंपनी जल्द ही भारत में Redmi Note 15 Series लॉन्च करने की तैयारी में है। टेक जगत में चल रही चर्चाओं के मुताबिक, यह सीरीज़ जनवरी 2026 की शुरुआत में भारत में लॉन्च की जा सकती है। Smartprix की एक रिपोर्ट के अनुसार, जाने-माने टिप्स्टर योगेश ब्रार ने खुलासा किया है कि भारत में आने वाला वर्ज़न चीन में अगस्त में लॉन्च हुए मॉडलों से थोड़ा अलग होगा। Xiaomi इस बार भारतीय यूज़र्स की पसंद को ध्यान में रखते हुए कैमरा और सॉफ्टवेयर दोनों में कुछ बदलाव कर सकती है।
Redmi Note 15, Redmi Note 15 Pro, और Redmi Note 15 Pro+ ये तीनों मॉडल एक साथ लॉन्च होंगे, और रिपोर्ट्स के मुताबिक Xiaomi इस बार भारत में इन फोन्स को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों चैनल्स पर पहले ही दिन उपलब्ध कराने की योजना बना रही है। यानी यूज़र्स को अब लंबे इंतज़ार या एक्सक्लूसिव सेल की दिक्कत नहीं होगी। चीन के मुकाबले भारतीय वर्ज़न में खासतौर पर कैमरा सेटअप और सॉफ्टवेयर कस्टमाइजेशन में अंतर देखने को मिल सकता है, जिससे फोन भारतीय मार्केट की ज़रूरतों के हिसाब से ज़्यादा फिट बैठेगा।
Xiaomi इस बार अपने मिड-रेंज सेगमेंट में परफॉर्मेंस और कैमरा दोनों में बड़ा बदलाव लाने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Redmi Note 15 में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 3 चिपसेट दिया जा सकता है, जबकि Redmi Note 15 Pro को MediaTek Dimensity 7400 Ultra प्रोसेसर से लैस किया जाएगा। वहीं, सीरीज़ का सबसे पावरफुल मॉडल Redmi Note 15 Pro+ Snapdragon 7s Gen 4 प्रोसेसर के साथ आएगा, जो इस सेगमेंट में इसे एक फ्लैगशिप-लेवल अनुभव देगा।
कैमरा की बात करें तो Redmi Note 15 Series कैमरा के मामले में कमाल दिखा सकती है। हालांकि भारत और ग्लोबल वर्ज़न के कैमरा डिटेल्स अभी पूरी तरह कन्फर्म नहीं हैं, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक Pro+ मॉडल में 200MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। बिल्कुल वैसे ही जैसे चीन में लॉन्च हुए मॉडल में था। इसके अलावा फोन में OIS (Optical Image Stabilization), अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक डेडिकेटेड डेप्थ सेंसर की भी उम्मीद की जा रही है।
Xiaomi ने अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन Redmi Note 15 Series धीरे-धीरे ग्लोबल सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म्स पर नजर आने लगी है। Note 15 5G और Note 15 Pro को सिंगापुर और थाईलैंड की लिस्टिंग में देखा गया है, जबकि Note 15 Pro+ को इंडोनेशिया और UAE में सर्टिफिकेशन मिल चुका है। ये सभी लिस्टिंग इस बात की ओर इशारा करती हैं कि Xiaomi अब अपने ग्लोबल रोलआउट के बिलकुल करीब है और भारत उन पहले देशों में से एक होगा जहां यह सीरीज़ लॉन्च होगी।
इससे पहले Xiaomi ने चीन में इस सीरीज़ के लॉन्च के दौरान Redmi K90 Pro Max और Redmi K90 Pro के भी टीज़र पेश किए थे, जिनमें Snapdragon 8 Elite Gen 5 और Bose-tuned Audio जैसी हाई-एंड टेक्नोलॉजीज़ शामिल थीं। ऐसे में भारतीय यूज़र्स को भी उम्मीद है कि Redmi Note 15 Series में कंपनी कुछ प्रीमियम फीचर्स ट्रांसफर कर सकती है।
यह भी पढ़ें: जल्द भारत में एंट्री लेगा Samsung का ये नया नवेला स्मार्टफोन, फिर से होगा एप्पल के साथ दंगल