हाल ही में भारत में लॉन्च हुआ Redmi Note 10 स्मार्टफोन आज सेल में आ रहा है। इससे पहले भी इस फोन को सेल किया जा चुका है। आज दोपहर 12 बजे इसकी सेल ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया और कंपनी की आधिकारिक वैबसाइट मी.कॉम पर शुरू होगी। स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप, दमदार बैटरी शामिल है। चलिए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेक्स के बारे में…
Redmi Note 10 मोबाइल फोन में आपको तीन कलर ऑप्शन मिल रहे हैं, इसमें आपको एक्वा ग्रीन, शैडो ब्लैक और फ्रॉस्ट वाइट ररंगों में ले सकते हैं। इसके अलावा फोन में आपको एक 6.43-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिल रही है। फोन में आपको गोरिला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिल रहा है। इसके अलावा आपको बता देते है कि फोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 678 प्रोसेसर मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको यह प्रोसेसर एक ओक्टा-कोर प्रोसेसर के तौर पर मिल रहा है, इसके अलवा फोन में आपको 6GB की रैम के साथ 128GB तक की स्टोरेज मिल रही है।
Redmi Note 10 मोबाइल फोन में आपको एक क्वाड-कैमरा सेटअप मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको एक 48MP का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको एक 2MP का मैक्रो लेंस और एक 2MP का डेप्थ सेंसर भी मिल रहा है। फोन के फरों तपर आपको एक 13MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। फोन में एक नौच भी है जिसमें आपको यह सेल्फी कैमरा मिल रहा है। फोन में आपको एक 5000mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है, जो फोन में एक 33W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आती है।
अगर हम प्राइस आदि की बात करें तो आपको बता देते है कि Redmi Note 10 मोबाइल फोन को दो अलग अलग रैम और स्टोरेज मॉडल्स में लिया जा सकता है। इस मोबाइल फोन को आप 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल में 11,999 रुपये की शुरूआती कीमत में आज की बिक्री के दौरान ले सकते हैं। इसके अलवा अगर हम इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की चर्चा करें तो इस मोबाइल फोन को 13,999 रुपये में लिया जा सकता है। यह मोबाइल फोन एक्वा ग्रीन, फ्रॉस्ट वाइट और शैडो ब्लैक आदि रंगों में भी मिलता है।