Redmi K90 Series
Redmi अपनी K-सीरीज़ में एक बड़ा धमाका करने की तैयारी में है। इंटरनेट से मिल रहे लेटेस्ट लीक आदि इस ओर इशारा कर रहे हैं कि Redmi जल्द एक नए फोन को Redmi K90 Ultra के तौर पर लॉन्च कर सकता है। इस नए फोन में अपने पिछले मॉडल की तुलना में जबरदस्त कैमरा और बैटरी अपग्रेड मिलने वाला है। सबसे बड़ा सरप्राइज इसकी बैटरी है, ऐसा कहा जा रहा है कि Redmi अपने इस फोन में एक 10,000mAh की बैटरी रख सकता है। अब इसे फोन कहा जाए या एक पावरबैंक यह तो आने वाले समय में ही तय होने वाला है। हालांकि, अगर Redmi K80 Ultra की बैटरी से इसकी तुलना की जाए तो यह 7,410mAh की बैटरी से काफी बड़ी होने वाली है। इसका मतलब है कि नए फोन में बैटरी को लेकर सबसे बड़ा अपग्रेड होने वाला है।
सबसे दिलचस्प बात यह है कि यह बड़ी बैटरी सिर्फ 8.5mm पतले फ्रेम में फिट होने वाली है, इसका मतलब है कि Redmi K90 Ultra स्मार्टफोन बेहद ही ज्यादा पतला भी होने वाला है, इस पतले फोन को देखकर और इसमें इतनी बड़ी बैटरी को देखकर ऐसा माना जा सकता है कि तकनीकी अब बेहद ज्यादा आगे बढ़ चुकी है। Redmi K90 Ultra एक स्लिम स्मार्टफोन के तौर पर बाजार में पेश किया जाने वाला है, हालांकि बैटरी के मामले में यह फोन एक पावरहाउस होगा। इसके अलावा ऐसा भी सामने आ रहा है कि फोन में फुल-स्पीड वायरलेस चार्जिंग भी दी जा सकती है, ऐसा भी माना जा रहा है कि यह Redmi K90 Pro Max की 50W वायरलेस चार्जिंग से भी फास्ट होने वाली है।
Weibo पर टिप्स्टर Digital Chat Station ने उस अनजान फोन की जानकारी शेयर की है जिसके स्पेसिफिकेशन Redmi K90 Ultra से मिलते-जुलते दिख रहे हैं। पहले भी लीक में कहा गया था कि फोन में 8,000mAh से ज्यादा क्षमता वाली बैटरी से लैस हो सकता है। हालांकि, नए लीक इसे सीधे 10,000mAh बता रहे हैं, जो Redmi K90 Ultra को इस श्रेणी का सबसे दमदार फोन बता रहे हैं। इसके अलावा यह बैटरी फोन को एक अलग ही लेवल पर ले जा रही है।
इसके अलावा फोन में 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा, यानी भारी बैटरी होने के बावजूद कंपनी चार्जिंग स्पीड समझौता नहीं करने वाली है। डिस्प्ले आदि की बात करें तो Redmi K90 Ultra में बड़े अपग्रेड होन वाले हैं। पुराने लीक के अनुसार, फोन में 6.81–6.89 इंच का LTPS OLED डिस्प्ले हो सकता है, जिसमें 1.5K रेजॉल्यूशन और 165Hz तक का रिफ्रेश रेट सपोर्ट हो सकता है। इसके बॉडी में राउंडेड एजेज़ और मेटल मिड-फ्रेम दिया जा सकता है, जो फोन को एक प्रीमियम फील देने वाला है।
यह भी पढ़ें: दिमाग फाड़ सस्पेंस वाली मस्ट वॉच थ्रिलर फिल्म, झिंझोड़ कर रख देंगे आखिरी के वो 20 मिनट, 8 से ज्यादा है रेटिंग