रेडमी ने हाल ही में अपने अपकमिंग फ़ोन Redmi Go का खुलासा किया है। इसके साथ ही कंपनी ने इसके कुछ फीचर्स को भी रिवील किया है जिसके मुताबिक यह स्मार्टफोन 5-inch HD स्क्रीन एक साथ आ सकता है।
खास बातें:
5 इंच HD स्क्रीन के साथ आ सकता है
3,000mAh बैटरी का खुलासा
5 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा हो सकता है मौजूद
चीनी ब्रांड शाओमी से अलग हुए Redmi ने अपने लेटेस्ट अपकमिंग स्मार्टफोन Redmi Go का आधिकारिक खुलासा कर दिया है। साथ ही इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि यह फोन Google Android Go प्लेटफॉर्म पर चल सकता है। वहीँ कंपनी ने इस फोन के बारे में अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है और इस सम्बन्ध में बहुत कम जानकारी उपलब्ध कराई है। कंपनी के मुताबिक, फोन 5 इंच की एचडी स्क्रीन और क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से लैस हो सकता है।
वही प्रोसेसर को लेकर एक रिपोर्ट में कहा गया है कि फोन में स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर हो सकता है। इसके साथ ही Redmi Go स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो अभी इस बारे में कोई खबर सामने नहीं आयी है। इसके साथ ही इसकी उपलब्धता के बारे में भी कोई भी खुलासा नहीं किया गया है।
Redmi Go में ये हो सकते हैं खास स्पेक्स
Xiaomi ने एक ट्वीट किया है जिसके मुताबिक Redmi Go में 5 इंच की एचडी स्क्रीन के साथ क्वालकॉम का क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर हो सकता है। फोन 3,000 एमएएच की बैटरी के साथ आ सकता है। इसके साथ ही डिवाइस में 8 मेगापिक्सल के रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है। इसके साथ ही जहां फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम का पता नहीं चला है वहीँ ऐसा हो सकता है कि यह एंड्रॉयड 8.1 ओरियो (गो एडिशन) पर चले। ऐसे में यह कंपनी का पहला एंड्रॉयड गो फोन हो सकता है।
जहां Redmi ने ज़्यादा जानकारी नहीं उपलब्ध कराई है वहीँ शाओमी के ट्विटर की ये तस्वीर इशारा करती है कि Redmi Go को ब्लैक और ब्लू रंग में उपलब्ध कराया जा सकता है। कुछ और लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कहा जा रहा है कि रेडमी का यह Redmi Go डिवाइस यूरोप में सेल के लिए फरवरी से उपलब्ध कराया जायेगा और साथ ही इसकी कीमत 80 यूरो यानी करीब 6,500 रुपये हो सकती है।