Xiaomi ने हाल ही में घोषणा की थी कि रेड्मी अब कम्पनी का एक अलग ब्रांड बन कर आएगा और अपना Redmi Note 7 इस सब-ब्रांड के अन्दर पहला फोन लॉन्च हुआ था। कम्पनी ने टीज़र जारी किया था जिससे जानकारी मिलती है कि यह स्मार्टफोन भारत में अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक यह जानकारी भी मिलती है कि Redmi Note 7 Pro और Redmi Go को भी Redmi Note 7 के साथ लॉन्च किया जा सकता है और अब Redmi Go डिवाइस की डिटेल्स भी इन्टरनेट पर सामने आने लगी हैं।
SlashLeaks द्वारा शेयर किया गए लीक प्रमोशनल रेंडर से जानकारी मिलती है कि स्मार्टफोन में 16:9 की डिस्प्ले दी जाएगी जिसके टॉप और बॉटम पर काफी अधिक बेज़ेल्स मौजूद हैं और स्क्रीन के नीचे कैपेसिटीव एंड्राइड नेविगेशन बटन्स को रखा जाएगा। डिवाइस का बैक लुककिनारों से थोड़ा घुमावदार लगता है और इसे पेबल जैसा डिज़ाइन दिया गया है। डिवाइस के बैक पर एक सिंगल रियर कैमरा दिया गया है जिसके साथ ही एक LED फ़्लैश मौजूद होगी। Redmi Go को “गो स्मार्ट, डू मोर” टैगलाइन दिया गया है।
लीक हुए प्रमोशनल रेंडर से पता चलता है कि डिवाइस में 5 इंच की HD डिस्प्ले दी गई है और यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 क्वैड-कोर SoC से लैस है। डिवाइस में 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रो SD कार्ड द्वारा 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी डिपार्टमेंट की बात करें तो डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद होगा जिसके साथ एक LED फ़्लैश दी गई है और डिवाइस के फ्रंट पर 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। कनेक्टिविटी की बात की जाए तो यह डुअल सिम कार्ड स्लॉट, Wi-Fi, ब्लूटूथ और माइक्रो USB पोर्ट के साथ आएगा। स्मार्टफोन में 3,000mAh की बैटरी दी जाएगी अ उर यह ब्लैक और ब्लू कलर के विकल्पों में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
रेड्मी गो एंड्राइड 8.1 ओरियो के गो एडिशन परकाम करेगा है। यह शाओमी का पहला स्मार्टफोन होगा जो एंड्राइड गो OS पर काम करेगा और Mi A1 और Mi A2 के बाद तीसरा स्मार्टफोन होगा जो MIUI को डिच करेगा।