Xiaomi की ओर से अभी हाल ही में अपने पहले एंड्राइड गो मोबाइल फोन यानी Redmi Go को भारतीय बाजार में मात्र Rs 4,499 के कीमत में लॉन्च किया गया था। इस मोबाइल फोन की पहली सेल अभी 22 मार्च को ही हुई थी, इसके अलावा आप इस मोबाइल फोन की Flipkart, Mi.com पर दूसरी सेल आज होने वाली है, इस मोबाइल फोन को अप ऑफलाइन भी मी स्टोर्स से खरीद सकते हैं। मोबाइल फोन को आज आप दोपहर 2 बजे से Flipkart और Mi।com के अलावा अगर ऑफलाइन खरीदना चाहते हैं तो Mi Stores से खरीद सकेंगे। यह Xiaomi की ओर से इसकी Redmi सीरीज का सबसे सस्ता फोन कहा जा सकता है।
यह मोबाइल फोन एंड्राइड 8.1 Oreo Go Edition पर चलता है, इसके अलावा इसे आप दो अलग अलग रंगों में खरीद सकते हैं, Redmi Go मोबाइल फोन ब्लू और ब्लैक कलर वैरिएंट्स में ख़रीदा जा सकता है। अगर हम कुछ लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो आपको बता देते हैं कि Reliance Jio की ओर से आपको Rs 2,200 का इंस्टेंट कैशबैक दिया जा रहा है, इसके अलावा इस मोबाइल फोन के साथ आपको जियो की ओर से ही 100GB तक का फ्री मोबाइल डाटा भी मिल रहा है।
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Redmi Go स्मार्टफोन में 5.0 इंच की HD डिस्प्ले दी गई है और इसका रेज़ोल्यूशन 1280X720 पिक्सल है। इसका एस्पेक्ट रेश्यो 16:9 है। स्मार्टफोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन में 1GB रैम और 8GB स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 क्वैड कोर प्रोएस्सर से लैस है और इसे एंड्राइड ओरियो (गो एडिशन) पर लॉन्च किया गया है। यूज़र्स को इस डिवाइस में कई एंड्राइड गो एप्प्स मिल रहे हैं जिसमें Youtube Go, Gmail Go, Maps Go आदि शामिल हैं।
स्मार्टफोन में डुअल सिम और डेडिकेटेड माइक्रो SD कार्ड स्लॉट दिया गया है और जिसके ज़रिए स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस को 20+ भारतीय भाषाओं के सपोर्ट के साथ पेश किया गया है और गूगल असिस्टेंट को हिंदी, अंग्रेज़ी और हिंगलिश में उपयोग कर सकते हैं। कैमरा की बात करें तो डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जिसे LED फ़्लैश के साथ पेयर गया है और यह 7 रियल टाइम फीचर के साथ आता है।
रियर कैमरा के ज़रिए 1080p फुल HD विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। स्मार्टफोन के फ्रंट पर 5 मेगापिक्सल AI ब्यूटीफाई सेल्फी कैमरा दिया गया है और यह सेल्फी के लिए ऑटो HDR सपोर्ट करता है और इससे HD विडियो कालिंग की जा सकती है। स्मार्टफोन को ब्रश्ड मैटेलिक फिनिश दिया गया है और यह ब्लू और क्लासिक ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है। रेड्मी गो को डुअल माइक नॉइज़ रिडक्शन के साथ लॉन्च किया गया है और इस सेगमेंट में यह पहला फोन है जो डुअल माइक नॉइज़ रिडक्शन ऑफर करता है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
Xiaomi Redmi 7 4000mAh की बैटरी के साथ चीन में लॉन्च, शुरुआती कीमत करीब 7000 रूपये
Reliance Jio Vs Airtel: Dish TV के साथ साझेदारी करेगा Airtel Digital TV