कई लीक्स और अटकलों के बाद शाओमी के Redmi 7 स्मार्टफोन के अधिकारिक लॉन्च का खुलासा हो गया है। इस हैंडसेट को 18 मार्च को चीन में Redmi Note 7 Pro स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया जाएगा। कम्पनी के जनरल मैनेजर Lu Weibing ने वेबो पर एक टीज़र साझा किया है जिससे स्मार्टफोन के लॉन्च की तारीख के साथ बजट स्मार्टफोन के डिज़ाइन का भी पता चलता है।
Redmi 7 को हाल ही में TENAA पर भी देखा गया था जहां डिवाइस की कुछ की-स्पेसिफिकेशंस सामने आई थी। वियतनाम के यूट्यूबर्स ने अनबोक्सिंग में पहले ही प्रोसेसर के बारे में काफी कुछ खुलासा किया है। इसके आधार पर कहा जा सकता है कि यह डिवाइस Redmi 6 का अपग्रेड होगा जो 6.2 इंच की IPS LCD डिस्प्ले के साथ आएगा जो HD+ रेज़ोल्यूशन ऑफर करेगी। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 632 SoC, 2GB और 4GB रैम तथा 16GB स्टोरेज मौजूद हो सकता है। पिछले फोन की तरह यह फोन भी 4,000mAh की बैटरी और रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगा। स्मार्टफोन के लिए फ़ास्ट चार्ज सपोर्ट की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है, तो ऐसा हो सकता है कि डिवाइस में फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट न मिले।
लुक्स की बात करें तो Redmi 7 को ग्रेडिएंट ग्लास बैक दिया जेअगा जो कि पिछली पीढ़ी के फोन के मुकाबले बढ़िया अपग्रेड है जो ब्लैंड मेटल डिज़ाइन के साथ आया था। डिवाइस में डुअल रियर कैमरा दिया जाएगा और डिस्प्ले के टॉप पर एक एक वॉटरड्रॉप नौच मौजूद होगा। TENAA लिस्टिंग के अनुसार, रियर कैमरा में प्राइमरी लेंस 12MP का होगा और यह डिवाइस एंड्राइड पाई पर आधारित MIUI 10 पर काम करेगा।
Redmi सीरीज़ के पिछले फोंस की तरह आगामी Redmi 7 को भी चीन में $100 की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। Redmi 7 को भारत में कब तक लॉन्च किया जाएगा यह जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
Redmi Note 7 ने नया वैरिएंट (4GB Ram + 128GB) चीन में किया उपलब्ध
Redmi Note 7 Pro और Redmi Note 7 आज दोपहर 12PM पर होंगे सेल, जानिये बेस्ट ऑफर्स