Xiaomi Redmi Note 7 और Xiaomi Redmi Note 7 Pro मोबाइल फोंस को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है, आपको बता देते हैं कि इस सीरीज के लॉन्च के बाद कंपनी की ओर से एक एंट्री-लेवल सीरीज पर भी काम किया जा रहा है. यह Redmi 7 सीरीज लॉन्च होने वाली है. इस मोबाइल फोन के बारे में यानी Xiaomi Redmi 7 मोबाइल फोन को लेकर इंटरनेट पर काफी समय से चर्चा चल रही है. हालाँकि अब यह मोबाइल फोन TENAA की लिस्टिंग में नजर आया है, इसका मतलब है कि ऐसा कहा जा सकता है कि इस मोबाइल फोन को या इस सीरीज को भी जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है. इसके कुछ स्पेक्स भी इस लिस्टिंग के माध्यम से सामने आये हैं.
अभी कुछ दिन पहले ही XIaomi फोन को NBTC थाईलैंड और TKDN इंडोनेशिया से भी सर्टिफिकेशन मिल चुका है. हालाँकि इन जगहों पर दिखाई देने से पहले ही यह मोबाइल फोन यानी Redmi 7 मोबाइल फोन IMDA सिंगापूर और FCC की लिस्टिंग में भी देखा जा चुका है. हालाँकि इतनी जगह दिखाई देने के बाद भी यह पहली दफा है जब इस मोबाइल फोन के स्पेक्स लीक हुए हैं. अगर हम कुछ पिछली रिपोर्ट्स पर ध्यान दें तो आपको बता देते हैं कि Redmi 7 मोबाइल फोन Redmi 6 सीरीज का ही अपग्रेड होने वाला है. हालाँकि TENAA की लिस्टिंग भी कुछ ऐसा ही दिखा रही है.
अगर हम TENAA की लिस्टिंग की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में एक 6.26-इंच की डिस्प्ले मिलने वाली है. साथ ही इसमें आपको इस मोबाइल फोन का मॉडल नंबर भी नजर आ जाने वाला है. इस मोबाइल फोन को मॉडल नंबर M1818F6LE के नाम से यहाँ देखा जा सकता है. आपको बता दें कि TENAA की लिस्टिंग यह भी दिखाती है कि इस मोबाइल फोन में आपको एक 3900mAh या 4000mAh क्षमता की एक बैटरी मिलने वाली है. अगर हम इसे Redmi 6 से तुलना करके देखें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको एक 3000mAh क्षमता की बैटरी मिली थी.
ऐसा भी माना जा रहा है कि इस मोबाइल फोन को अलग अलग दो स्टोरेज वैरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है. इसके अलावा इसमें आपको 3GB की रैम और 32GB के स्टोरेज वाला वैरिएंट भी मिल सकता है. हालाँकि दूसरा वैरिएंट आपको 4GB की रैम और 64GB की स्टोरेज के साथ मिल सकता है. इस मोबाइल फोन के लिए कहा जा रहा है कि इसे चीन में बाजार में 18 मार्च को लॉन्च किया जा सकता है.
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
भारत में लॉन्च हुए Samsung Galaxy A50, A30 और A10, यहाँ जानें सबकुछ
Vodafone ने Rs 129 में पेश किया नया प्रीपेड प्लान, मिलेगा 1.5GB 3G/4G डाटा
Samsung Galaxy S10+ को मिला पहला सॉफ्टवेयर अपडेट