100W सुपर चार्ज टर्बो को भी कंपनी कर सकती है जल्द ही लॉन्च
भारत में Redmi 7 को 8000 रुपये की कीमत में किया जा सकता है लॉन्च
Xiaomi अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi 7 को भारत में भी अबजल्द ही लॉन्च करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शाओमी कंपनी 24 अप्रैल को Redmi Y3 के लॉन्च इवेंट में Redmi 7 को भी लॉन्च कर सकती है। पिछले महीने यानी मार्च में चीन में Redmi 7 को लॉन्च किया गया था। इसके साथ ही इवेंट में शाओमी अपनी फास्ट चार्चिंग टेक्नोलॉजी, "100W सुपर चार्ज टर्बो" को भी जल्द ही लॉन्च कर सकती है। इस टेक्नोलॉजी को लेकर कंपनी ने यह दावा किया है कि ये किसी भी स्मार्टफोन के लिए "फास्टेस्ट वायर्ड चार्जिंग" सॉल्यूशन होगा जो अबतक किसी ने नहीं पेश किया है।
कीमत की बात करें तो भारत में कंपनी Redmi 7 को 8000 रुपये की रेंज में ला सकती है। इवेंट में Redmi 7 के साथ ही कंपनी भारत में Y सीरीज के लेटेस्ट अपकमिंग फ़ोन Redmi Y3 को ला रही है। स्मार्टफोन को लॉन्च करने से पहले ही कंपनी ने एक ट्वीट कर बताया कि वे भारत में Redmi Y सीरीज के 70 लाख स्मार्टफोन्स शिप कर चुकी है।
100W सुपर चार्च टर्बो से 17 मिनट में फुल चार्ज होगा डिवाइस
वहीँ नई टेक्नोलॉजी के आने की बात करें तो Xiaomi ने कुछ महीने पहले ही बताया था कि वो Super Charge Turbo टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है, जो की 100W की फास्ट चार्चिंग को सपोर्ट करेगा। अबतक सबसे फास्ट चार्चिंग टेक्नोलॉजी हुवावे का सुपरचार्च और ओप्पो का VOOC 3.0 है जो 55W और 50W चार्चिंग सॉल्यूशन उपलब्ध कराते हैं। वहीँ अब रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही शाओमी 100W Super Charge Turbo को कमर्शियली लॉन्च कर सकती है। शाओमी का दावा है कि उसके 100W सुपर चार्च टर्बो से 4000mAh वाली बैटरी को 17 मिनट में फुल चार्ज कर देगा।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!