Redmi 15 5G स्मार्टफोन को अभी कुछ समय पहले ही लॉन्च किया गया था, इस फोन के सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें 7000mAh की बैटरी मिलती है। फोन के प्राइस में इस समय भारी गिरावट दर्ज की गई है। असल में Amazon India पर फोन के प्राइस में 2000 रुपये की कटौती हुई है। लॉन्च प्राइस को देखते हैं तो यह उससे 2000 रुपये सस्ते में खरीदने के लिए मिल रहा है। हालाँकि, इस फोन पर आपको एक्सचेंज अगर अच्छा मिल जाये तो आप इसे और भी सस्ते में खरीद सकते हैं। फोन की दूसरी बड़ी खासियत इसका 50MP का कैमरा सेटअप से लैस होना है। इस फोन में आपको 8GB तक की रैम भी मिलती है। आइये अब लॉन्च प्राइस डिटेल्स से लेकर फोन के स्पेक्स और फीचर आदि को भी देखते हैं।
Redmi 15 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने तीन रैम और स्टोरेज मॉडल में लॉन्च किया था, फोन में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल के अलावा 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल के साथ साथ 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल भी मिलता है। फोन की शुरूआती कीमत 16,999 रुपये थी। हालाँकि, अब फोन के बेस मॉडल को 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं, इसके अलावा फोन के अन्य दो मॉडल 15,999 रुपये और 16,999 रुपये में क्रमश: खरीदने के लिए मिल जाने वाले हैं।
फोन को कंपनी ने तीन अलग अलग कलर मॉडल में भी लॉन्च किया था। आइये इन सभी कलर ऑप्शन के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।
अगर आप Redmi 15 5G को और सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इस फोन पर EMI प्लान भी दिए जा रहे है, यह बेहद ही सस्ते है, अगर आप इनके माध्यम से फोन को खरीदना चाहते हैं तो आप EMI पर फोन को 727 रुपये महीने देकर भी खरीद सकते हैं। अब एक सवाल सभी के मन में यहाँ उठ रहा होगा कि आखिर कहाँ से फोन को खरीदा जा सकता है, यह ऑनलाइन बाजार में मिल रहा है कि ऑफलाइन बाजार में..! आइये आपके इस सवाल के जवाब को भी देखते हैं।
Redmi 15 5G स्मार्टफोन में एक 6.9-इंच की 144Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिलती है, डिस्प्ले पर Dolby Vision का सपोर्ट भी मिलता है। इसके अलावा फोन में क्वलकॉम स्नेपड्रैगन 6s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। आप जानते ही हैं कि फोन को 8GB तक की रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया था।
Redmi 15 5G स्मार्टफोन में एक 7000mAh की बैटरी मिलती है जो 33W की USB Type C चार्जिंग क्षमता से लैस है। फोन में आपको HyperOS पर आधारित एंड्राइड 15 का सपोर्ट मिलता है। आइये अब जानते है कि इस फोन में कौन सा कैमरा आपको दिया जा रहा है। Redmi 15 5G स्मार्टफोन में एक ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है जो 50MP के मेन कैमरा और एक दूसरे कैमरा से लैस है। फोन में एक 8MP का सेल्फी कैमरा भी मिलता है। फोन में कई AI फीचर भी मिलते हैं।