redmi 14c 5G VS Realme C63 5G
चीनी स्मार्टफोन निर्माता शाओमी अपनी Redmi Note 14 series को लॉन्च करने के बाद अब ग्लोबल बाजारों में एक नया बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी कर रहा है। इससे पहले शाओमी ने Redmi 14C 5G को टीज़ किया था, और अब फैंस के लिए इस फोन की लॉन्च डेट की आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी गई है। इसके अलावा, आधिकारिक वेबसाइट पर इस डिवाइस की माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है, जिससे कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स और अन्य डिटेल्स की भी पुष्टि हो गई है। आइए हम आपको बताते हैं इस अपकमिंग हैंडसेट के बारे में अब तक सामने आईं सभी डिटेल्स…
Redmi 14C 5G भारत के साथ-साथ ग्लोबल बाजारों में 6 जनवरी को लॉन्च होने वाला है। यह डिवाइस Redmi 13C 5G का उत्तराधिकारी होगा और यह एक नए डिजाइन और हार्डवेयर के मामले में कुछ अपग्रेड्स के साथ आने की उम्मीद है। डिजाइन की बात करें तो इस स्मार्टफोन में एक स्टारलाइट थीम होगी जो ब्रह्मांड की ताकत और सुंदरता से प्रेरणा लेता है। कंपनी द्वारा तीन स्मार्टफोन कलर्स की भी पुष्टि की गई है।
टेक कंपनी ने यह पुष्टि कर दी है कि यह डिवाइस ड्यूल 5G SIM के साथ आएगा। इसके अलावा इसमें एक 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ AI इमेजिंग फीचर्स मिलने की भी पुष्टि कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: Jio के इन तोडू रिचार्ज प्लांस में मिलता है बेहिसाब 5G इंटरनेट, बेनेफिट्स देखते ही खुशी से झूम उठेंगे
रेडमी 14C स्मार्टफोन रेडमी 14R (जो कुछ महीने पहले चीन में लॉन्च हुआ था) का रीब्रांडेड वर्जन होने की उम्मीद है। अगर यह सच निकला, तो रेडमी 14C एक 6.88-इंच LCD पैनल के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट वाले के साथ लॉन्च होगा। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 से लैस आ सकता है। यह डिवाइस एक 5160mAh की बड़ी बैटरी पर चल सकता है जो 18W चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसके अलावा सॉफ्टवेयर के मामले में यह एंड्रॉइड 14 पर आधारित हाईपर ओएस के साथ आएगा। कैमरा के मामले में इसमें एक 50MP रियर कैमरा और 5MP का फ्रन्ट कैमरा मिल सकता है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, रेडमी 14C की कीमत 11000 रुपए से 12000 रुपए के बीच होने की उम्मीद है। हालांकि, कंपनी ने अब तक इसकी कीमत को लेकर कोई सटीक डिटेल्स की पुष्टि नहीं की है।