ये तो आप जानते ही हैं भारत में कदम रखने वाला पहला 5G फोन Realme X50 Pro 5G है। Realme X50 Pro कंपनी का पहला 5जी फोन था जिसे आप 11,000 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ पेश किया जाएगा। Realme X50 Pro 5G की खरीद पर 10,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है जबकि बैंक की ओर से 1000 रूपये का अतिरिक्त डिस्काउंट पाया जा सकता है। इस तरह से आप Realme X50 Pro स्मार्टफोन को 39,999 रुपये के बजाए 28,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
Realme X50 Pro 5G को 6,334 रुपये की प्रतिमाह की EMI पर खरीदा जा सकता है। फोन को 16,500 रुपये के एक्स्चेंज ऑफर के साथ भी खरीद सकते हैं। Realme X50 Pro 5G के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 28,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल को 36,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन को मोस ग्रीन और रस्ट रेड कलर में खरीदा जा सकता है।
Realme X50 Pro 5G को 6.44 inchअल्ट्रा स्मूथ सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है जिसका screen-to-body रेश्यो 92% है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है और फोन HDR 10+ के साथ आया है। डिवाइस में 0.27S इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और फोन के बैक पर 3D AG Glass दिया गया है। डिवाइस को आप मोस ग्रीन और रस्ट रेड कलर में खरीद सकते हैं।
कैमरा की बात करें तो फोन के बैक पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस, 64 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और मैक्रो लेंस तथा चौथा ब्लैक एंड वाइट पोर्ट्रेट लेंस दिया गया है। कैमरा सेटअप में अल्ट्रा नाईट स्केप मोड, मिल रहा है और विडियो फीचर्स की बात करें तो रियलटाइम बोकेह इफेक्ट, 960fps स्लो-मो, अल्ट्रा वाइड एंगल, UIS और 4K 60fps विडियो फीचर मिल रहे हैं। फोन के फ्रंट पर ड्यूल पंच-होल सेल्फी कैमरा मिल रहा है जिसमें एक 32 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा है जो कि सोनी का IMX 616 सेंसर है, वहीं दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस है और फ्रंट कैमरा सेटअप 120fps स्लो-मो विडियो सपोर्ट करता है।
फोन को Sanpdragon 865 5G के साथ लॉन्च किया गया है। प्रोसेसर बेहतर परफॉरमेंस, कैमरा, AI, गेमिंग और कनेक्टिविटी ऑफर करेगा। डिवाइस को हाई एफिशिएंसी VC कूलिंग सिस्टम के साथ पेश किया गया है। X50 Pro 5G में 12GB LPDDR5 RAM और 256GB ड्यूल चैनल UFS 3.0 स्टोरेज दिया गया है। फोन को लेटेस्ट Realme UI पर लॉन्च किया गया है जो एंड्राइड 10 पर आधारित है।
Realme X50 Pro में 65W superDART चार्जिंग को शामिल किया गया है जो 35 मिनटों में डिवाइस को 100% चार्ज कर सकती है। स्मार्टफोन में 4200mAh की बैटरी दी गई है।