Realme X50 मोबाइल फोन को चीन में 7 जनवरी को लॉन्च किया जाने वाला है, इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर होने वाला है। इस बात की जानकारी लेटेस्ट आधिकारिक रेंडर से सामने आई है। हालाँकि यह बात बड़ी ही चकित करने वाली है कि आखिर किस कारण से Realme साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आ रहा है। असल में कंपनी को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल करना चाहिए था। हालाँकि ऐसा हो सकता है कि Redmi K30 की तरह ही इस मोबाइल फोन यानी Realme X50 में आपको एक IPS LCD डिस्प्ले मिलने वाली है। यह एक हायर रिफ्रेश रेट से लैस है।
Realme X50 मोबाइल फोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 765G चिपसेट होने वाला है। इसके अलावा ऐसा भी कहा जा रहा है कि यह अगले साल लॉन्च होने वाले सबसे सस्ते 5G फोंस में से एक होने वाला है। कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर Realme X50 के पोलर वाइट कलर वैरिएंट रेंडर को सामने रख चुका है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि Realme X50 मोबाइल फोन में आपको 2019 में लॉन्च किये गए Realme XT, Realme X2 और Realme X2 Pro जैसा बेक डिजाईन मिलने वाला है।
आज Realme China के प्रॉडक्ट ऑफिसर Wang Wei Derek ने चीन के माइक्रो ब्लोगिंग प्लैटफ़ार्म पर एक स्क्रीनशॉट पोस्ट किया है जिसमें Realme X50 5G को “आफ्टर वन डे ऑफ यूज़” टेक्स्ट के साथ देखा गया है। स्क्रीनशॉट में फोन को 62% चार्जिंग के साथ देखा गया है।
हालांकि, हमें यह तो नहीं पता है कि फोन को दिन भर कितना उपयोग किया गया है। Qualcomm की 7 सीरीज़ पावर एफ़िशिएंट होती है और 7nm प्रोसैस इसमें अधिक मदद भी करेगा। रियलमी के हाल ही में आए फोंस टेस्ट में 100 घंटे तक स्कोर कर पाए हैं।
पिछले लीक्स और रिपोर्ट के मुताबिक, Realme X50 5G में 6.4 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिवाइस डुयल पंच-हॉल डिस्प्ले के साथ आएगा। कैमरा की बात करें तो, Realme X50 5G क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आएगा जिसमें एक 60 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा और चौथा कैमरा 2 मेगापिक्सल का शूटर है। सेल्फी के लिए डिवाइस में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा और साथ ही एक 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस मिलेगा।
Realme X50 5G Qualcomm Snapdragon 765G 5G चिपसेट द्वारा संचालित किया जाएगा जिसे 6GB/8GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है जिसे VOOC 4.0 फास्ट चार्जिंग दी जाएगी।