Dolby Atmos के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर्स को किया जाएगा ऐड
Realme जल्द ही अपना नया flagship X2 Pro स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है, वैसे तो डिवाइस के launch की तारीख सामने नहीं आई है लेकिन phone के कई specs ज़रूर सामने आ चुके हैं। Realme X2 Pro कम्पनी का पहला फोन होगा जो 90Hz डिस्प्ले के साथ आएगा और यह कम्पनी का पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन होने वाला है जिसे स्नैपड्रैगन 855+ मोबाइल प्लेटफार्म पर लॉन्च किया जाएगा। डिवाइस में क्वैड कैमरा सेटअप मिलने वाला है जिसमें डेडिकेटेड टेलीफ़ोटो लेंस मौजूद होगा। अब कम्पनी ने फोन से जुड़े नए फीचर की पुष्टि की है।
Realme ने पुष्टि की है कि Realme X2 Pro डुअल स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आएगा। कम्पनी के यूरोपीय ट्विटर अकाउंट से एक विडियो के ज़रिए इसकी पुष्टि की गई है। विडियो से पता चलता है कि फोन में डॉल्बी एटमोस के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर्स को शामिल किया जाएगा।
Realme X2 Pro मिड रेंज में आने वाले फोन को कड़ी टक्कर देने वाला है। यह पुष्टि हो गई है कि phone में 64 मेगापिक्सल का क्वैड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। ये कैमरा डिवाइस के सेण्टर पर लगाए जाएंगे। रियलमी के मौजूदा क्वैड कैमरा फोंस के मुक़ाबले यह कैमरा सेटअप में बड़ा बदलाव होगा।
कम्पनी डेडिकेटेड मैक्रो कैमरा को टेलीफ़ोटो लेंस के साथ बदल सकती है। यह 20x हाइब्रिड ज़ूम के लिए सक्षम होगा। कैमरा सेटअप में, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया जाएगा और फील्ड ऑफ़ व्यू को 115 डिग्री तक रखा जाएगा। Realme ने यह भी पुष्टि की है कि smartphone 50W SuperVOOC फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा। यह नया स्मार्टफोन आने वाले हफ़्तों में आ सकता है।