Realme लगातार अपने Realme X स्मार्टफोन को टीज़ कर रहा है और अब कम्पनी ने ऐलान कर दिया है कि डिवाइस को 15 मई को चीन में लॉन्च किया जाएगा। कम्पनी ने अपने आधिकारिक वेबो अकाउंट से घोषणा की है। रिपोर्ट के अनुसार, ऑनलाइन ई-रिटेलर JD और Suning पर डिवाइस के लिए रिजर्वेशंस शुरू हो चुके हैं। कम्पनी अन्य डिवाइस Realme X Lite (या Youth Edition) को भी लॉन्च कर सकती है।
Realme X को हाल ही में ब्यूरो ऑफ़ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) वेबसाइट पर देखा गया था। पिछले लीक्स के आधार पर कहा जा सकता है कि डिवाइस को दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा जिसमें एक वैरिएंट स्नैपड्रैगन 730 और दूसरा स्नैपड्रैगन 855 SoC से लैस होगा। Realme X Lite या Young Edition को स्नैपड्रैगन 730 SoC के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
Realme X में 6.5 इंच की OLED डिस्प्ले हो सकती है जो फुल HD+ रेज़ोल्यूशन के साथ आएगी। डिस्प्ले को गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया जा सकता है और डिवाइस में सिक्स्थ-जनरेशन ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा।
स्मार्टफोन के बैक पर 48MP + 5MP का डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा और TENAA लिस्टिंग के अनुसार, डिवाइस के फ्रंट पर 16MP का सेंसर दिया जाएगा। Realme X के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत CNY 1,599 (Rs 16,500 लगभग) रह सकती है जबकि 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट को CNY 1,799 (Rs 18,500 लगभग) की कीमत में पेश किया जाएगा और फ्लैगशिप फोन का हाई-एंड वैरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट CNY 1,999 (Rs 20,600 लगभग) की कीमत में लॉन्च होगा।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!