अभी कुछ हफ्ते पहले ही Realme ने आधिकारिक तौर पर यह घोषणा की थी कि वह ऐसा पहला ब्रांड होगा जो Helio P70 से लैस डिवाइस को लॉन्च करेगा। अब वह समय आ चुका है। आज कंपनी Realme की U सीरीज़ का लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme U1 लॉन्च करने जा रही है। यह लॉन्च इवेंट नई दिल्ली में दोपहर 12:30 बजे आयोजित होगा। बताया जा रहा है कि अभी तक कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत का आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं किया है और न ही इसकी उपलब्धता का। ऐसे में उम्मीद है की लॉन्च के दौरान ही इसकी कीमत का पता चले।
आपको बता दें कि कंपनी का दावा है कि वह एक ऐसा स्मार्टफोन लाने वाली है कि जो दुनिया का पहला MediaTek Helio P70 प्रोसेसर पर काम करने वाला स्मार्टफोन होगा। इस फ़ोन पर सिक्युरिटी अपडेट्स पर काफी फ़ोकस किया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन के आने के बाद इसकी कीमत Realme 2 Pro से भी ज़्यादा होगी। आपको बता दें कि इससे पहले U series लाइन का हिस्सा बनने जा रहे इस स्मार्टफोन के नाम तक का खुलासा कंपनी ने नहीं किया था लेकिन अब साफ़ हो चुका है कि यह डिवाइस Realme U1 ही है।
Helio P70 SoC एक octa-core chipset है जो 12nm FinFET पर आधारित है। मीडियाटेक का कहना है कि Helio P70 chipset Helio P60 की तुलना में 13 परसेंट ज़्यादा बेहतर परफॉर्म करता है। इसके साथ ही यह प्रोसेसर AI engine के साथ आता है जिसमें Helio P60 के मुकाबले 30 परसेंट तक का सुधार किया गया है। इस तरह इस फ़ोन का प्रोसेसर ही इसकी खासियत होगी। इस स्मार्टफोन की कीमत 10,000 रुपए और 15,000 रुपए के बीच होने की उम्मीद की जा रही है। Amazon.in पर यह डिवाइस लॉन्च के बाद एक्सक्लूसिव सेल पर उपलब्ध कराया जा सकता है। इसके साथ ही कंपनी इवेंट के दौरान ही लॉन्च ऑफर्स का भी खुलासा कर सकती है।
Realme U1 के लॉन्च को लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। यह लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज के ज़रिए किया जाएगा। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि Realme अपने आने वाले U-series स्मार्टफोन को YouTube channel और Facebook page के साथ ही अपने आधिकारिक RealmeTwitter हैंडल पर भी लाइव पोस्ट अपडेट्स करेगा।