Realme 1 और Realme 2 Pro के बाद रियलमी ने हाल ही में Realme U1 यूजर्स के लिए भी बूटलोडर अनलॉकिंग सपोर्ट रोल आउट जारी किया है।
खास बातें:
Realme 1 और Realme 2 Pro को मिल चुका है यह अपडेट
Realme U1 में बिल्ड नंबर RMX1831EX_11.A.07 के साथ जारी अपडेट
अपडेट में शामिल लेटेस्ट मार्च एंड्रॉइड सिक्योरिटी पैच
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने हाल ही में अपने स्मार्टफोन Realme U1 के लिए बूटलोडर अनलॉकिंग सपोर्ट रोल आउट कर दिया है। आपको बता दें कि इस अपडेट के साथ यूजर्स के लिए लेटेस्ट मार्च एंड्रॉइड सिक्योरिटी पैच को भी उपलब्ध कराया गया है। इससे पहले कंपनी Realme 1 और Realme 2 Pro के लिए भी यह बूटलोडर अनलॉकिंग सपोर्ट रोल आउट कर चुकी है। हाल ही में कंपनी ने एक बयान जारी किया है जिसमें इस बात की जानकारी दी गयी है। आपको बता दें कि बयान के मुताबिक Realme U1 यूजर्स के लिए OTA अपडेट जारी किया है जो जल्द ही उनके लिए उपलब्ध कराया जायेगा। आपको बता दें कि कंपनी का ये अपडेट बिल्ड नंबर RMX1831EX_11.A.07 के साथ जारी किया है।
बूटलोडर अनलॉकिंग सिस्टम के लिए आधिकारिक गाइड होगी रिलीज़
कंपनी का कहना है कि Realme U1 यूज़र्स के लिए बूटलोडर अनलॉकिंग सिस्टम के लिए आधिकारिक गाइड भी रिलीज की जाएगी। इसके साथ ही मार्च के अंत तक यूज़र्स के लिए यह अपडेट हो जायेगा। वहीँ अगर Xda-Developers की रिपोर्ट की मानें तो Realme U1 के लिए तैयार OTA अपडेट अभी रोलिंग आउट फेज़ में है। वहीँ कंपनी ने शुरुआत में कुछ ही यूजर्स के लिए इस अपडेट को जारी किया है और कहा है कि बग के साथ ही, इसके सभी यूजर्स को जायेगा।
खास स्पेक्स की बात करें तो Realme U1 में आपको 6.3इंच फुल HD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2340×1080 पिक्सल्स मिलता है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। फोन में आपको वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच मिलता है जिसमें फ्रंट कैमरा और सेंसर हैं। ऑप्टिक्स में फोन के बैक पैनल पर दो कैमरा है जिसमें 13MP और 2MP का सेंसर शामिल हैं। वहीँ सेल्फी के लिए फोन में 25MP का कैमरा है और 3,500mAh बैटरी दी गयी है जो क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करती है। डिवाइस के टॉप पर ColorOS स्किन है जो एंड्रॉइड 8.1 ओरियो आधारित है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!