Realme ने हाल ही में लॉन्च किये जाने वाले अपने U series स्मार्टफोन के लिए एक आधिकारिक टीज़र का खुलासा किया था। अब कंपनी ने डिवाइस का मार्केटिंग नाम और उसकी लॉन्च डेट को जारी कर दिया है। भारत में इसे लॉन्च करने के लिए कंपनी ने अमेज़न से टाई-अप किया है। 28 नवंबर को अमेज़न पर U series का यह स्मार्टफोन दोपहर 12:30 बजे एक्सक्लूसिव तौर पर लॉन्च किया जाएगा। इस लॉन्च इवेंट को कंपनी Facebook, YouTube, Twitter के साथ अपने आधिकारिक साइट पर लाइव स्ट्रीम करेगी।
कंपनी का कहना है कि यह स्मार्टफोन MediaTek Helio P70 SoC प्रोसेसर पर काम करने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन बन जाएगा। ऐसे में रियलमी भी Helio P70 SoC प्रोसेसर के साथ स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला दुनिया का पहला ब्रांड बन चुका है। Amazon.in पर Realme U1 का लैंडिंग पेज जहाँ “the most powerful selfie camera ever” लिखा हुआ है, स्मार्टफोन के ख़ास फ़ीचर का खुलासा करता है। Realme के मुताबिक U1 MediaTek Helio P70 octa-core 12nm प्रोसेसर पर हाई-रेज़ोल्यूशन डेप्थ इंजन के साथ काम करता है। इसके साथ ही यह डिवाइस फ़ास्ट मल्टी-फ्रेम नॉइस रिडक्शन शॉट, एंटी-ब्लूमिन्ग इंजन और एक्यूरेट AI डिटेक्शन से लैस है।
लैंडिंग पेज से डिवाइस में ड्यूड्राप नॉच के होने का भी पता चलता है। ऐसे में रियलमी भी Helio P70 SoC प्रोसेसर के साथ स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला दुनिया का पहला ब्रांड बन चुका है। इसके साथ ही रियलमी ऐसा पहला स्मार्टफोन ब्रांड है जिसने ब्रांड लॉन्च के 5 महीने के अंदर ही एक मिलियन शिपमेंट्स की हैं। इतना ही नहीं, ब्रांड लॉन्च के साथ एक महीने के अंदर ही चौथी रैंकिंग पर भी रहा है। अगर इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो भारत में इसकी कीमत 15,000 रुपए के अंदर ही बताई जा रही है। वहीं इस डिवाइस का बेस वैरिएंट 10,000 रुपए के करीब हो सकता है जो शाओमी के Redmi Y2 को टक्कर दे सकता है।
Realme U1 में डाइगनली 6 इंच की ड्यूड्रॉप डिस्प्ले हो सकती है। इससे डिवाइस 90% screen-to-body रेश्यो के साथ उपलब्ध हो सकता है। यह स्मार्टफोन 1080 x 2340 रेसोल्यूशन के साथ Full HD+ पैनल 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ मिल सकता है। Realme U1 octa-core MediaTek Helio P70 2.1 GHz के साथ 900 MHz ARM Mali-G72 MP3 GPU के साथ आ सकता है। इसके साथ ही कंपनी के सीईओ Madhav Sheth ने मोबाइल फ़ोन में VOOC की फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के होने की भीं उम्मीद जताई है। कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac ड्यूल बैंड, Bluetooth 4.2 Low Energy, A-GPS के साथ GPS, GLONASS, BeiDou और 4G VoLTE के ऑप्शंस दिए जा सकते हैं।