Realme U1 एक सेल्फी-सेंट्रिक स्मार्टफोन है जिसे कम्पनी ने नवम्बर 2018 में लॉन्च किया था और दिसम्बर में इस डिवाइस को पहली बार सेल में पेश किया गया था। भारत में इस फ़ोन की कीमत में कटौती कर दी गई है और कम्पन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के ज़रिए इसकी घोषणा की है। Realme का यह डिवाइस अब नई किफायती कीमत में अमेज़न इंडिया और रियलमें के ई-स्टोर पर मिल रहा है।
Realme U1 को Rs 11,999 की कीमत में लॉन्च किया गया था और एक प्राइस कट के बाद डिवाइस Rs 10,999 की कीमत में मिल रहा था जबकि अब डिवाइस की कीमत में Rs 1,000 की कटौती की गई है जिसके बाद इसे Rs 9,999 की कीमत में खरीदा जा सकता है, यह कीमत 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए हैं जबकि डिवाइस का 4GB रैम 64GB स्टोरेज वैरिएंट अब Rs 11,999 की कीमत में मिल रहा है जो कि Rs 13,499 की कीमत में सेल किया जा रहा था।
https://twitter.com/realmemobiles/status/1112669562003025920?ref_src=twsrc%5Etfw
Realme U1 की 6.3 इंच फुलएचडी+ रिजॉल्यूशन के साथ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इस स्मार्ट फोन में एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.2 का इस्तेमाल किया गया है। इस मोबाइल फ़ोन में 90.8% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो दिया गया है। स्क्रीन 2.5डी कर्व्ड ग्लास और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन के साथ आता है। स्मार्टफोन में 2.1GHz MediaTek Helio P70 SoC प्रोसेसर के साथ ARM G72 GPU दिया गया है। इसके साथ ही यह डिवाइस 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज और 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज वैरिएंट्स में आता है। आपको बता दें कि दोनों ही वैरिएंट्स में 256 GB तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे।
कैमरा सेट-अप की बात करें तो Realme U1 में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल, एफ/2.2 अपर्चर और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल, एफ/2.4 का है। इसके साथ ही इस डिवाइस में एलईडी फ्लैश भी है। मोबाइल फ़ोन के फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर का 25 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। वहीं कंपनी ने सेल्फी कैमरे में बैकलाइट मोड फीचर होने की बात की है। इसके साथ ही AI ब्यूटी+ मोड भी है।
इसके खास फीचर 'स्मार्टर ग्रुपी फीचर' की मदद से यूज़र एक तस्वीर में कई सब्जेक्ट पर कस्टमाइज़्ड ब्यूटीफिकेशन का लुत्फ़ उठा सकते हैं। कंपनी के मुताबिक Realme U1 पोर्ट्रेट लाइटनिंग, स्लो मो वीडियो, एआई सीन डिटेक्शन और बोकेह इफेक्ट के साथ आता है। फोन में AI फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है।
कनेक्टिविटी ऑप्शन में यूज़र्स के लिए वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस/ ग्लोनास, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, ओटीजी सपोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक मौजूद हैं। रियर पैनल पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। एंबियंट लाइट सेंसर, ग्रैविटी सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी फोन का हिस्सा हैं।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
Realme U1 यूजर्स को भी मिलेगा 'बूटलोडर अनलॉकिंग सपोर्ट'
Oppo Reno के नए क्रिएटिव आर्टवर्क टीज़र आए सामने