ओप्पो का सब-ब्रांड रह चुका रियलमी इस साल भारतीय स्मार्टफोन बाज़ार में बड़ा प्लेयर बन कर उभरा है। कम्पनी ने छह महीने पहले देश में स्मार्टफोंस लॉन्च करना शुरू किया था और अब तक Realme अपने पांच स्मार्टफोंस लॉन्च कर चुका है। रियलमी के लॉन्च हुए फोंस में the Realme 1, Realme 2, Realme 2 Pro, Realme C1, और Realme U1 शामिल हैं। Realme U1 कम्पनी का नया डिवाइस है और इसे कम्पनी के पहले सेल्फी-सेंट्रिक डिवाइस के रूप में लॉन्च किया गया है। अब एक अगले बजट स्मार्टफोन Realme A1 की ख़बरें सामने आने लगी हैं। Realme के इन फोंस को 2019 की शुरुआत में मिल जाएगा एंड्राइड पाई अपडेट
अभी तक रियलमी भारत में अपनी Realme सीरीज़, Realme C सीरीज़ और Realme U सीरीज़ फोंस को लॉन्च कर चुका है और अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने के लिए कम्पनी अपनी नई Realme A-सीरीज़ लॉन्च कर सकती है। DroidShout के अनुसार Realme का अगला स्मार्टफोन Realme A हो होगा और बजट फोंस Realme C1 और Realme 2 में शामिल होगा।
दिलचस्प बात यह है कि Realme A1 कम्पनी के Realme U1 के बाद आएगा। Realme U1 की भारतीय कीमत Rs 11,999 है। इसलिए अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि Realme A1 स्मार्टफोन को Rs 10,000 की श्रेणी में लॉन्च किया जाएगा। यह डिवाइस Realme 2 से बेहतर स्पेक्स ऑफर कर सकता है और इसे ब्लैक और येलो कलर में लॉन्च किया जा सकता है, लेकिन अभी डिवाइस के हार्डवेयर के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
रियलमी के रीसेंट स्मार्टफोंस में वॉटर-स्टाइल ड्रॉप नौच को शामिल किया गया है और उम्मीद है कि Realme A1 स्मार्टफोन को भी समान डिज़ाइन के साथ लॉन्च किया जाए। डिवाइस में एक बड़ी डिस्प्ले मौजूद होगी लेकिन डिस्प्ले के साइज़ और प्रोसेसर की जानकारी सामने नहीं आई है। Realme ऐसा पहला स्मार्टफोन निर्माता था जिसे मीडियाटेक हीलिओ P70 चिपसेट के साथ अपना Realme U1 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। कम्पनी के CEO माधव सेठ ने कहा था कि कम्पनी आने वाले समय में मीडियाटेक द्वारा संचालित और फोंस भी लॉन्च कर सकती है इसलिए ऐसा हो सकता है कि Realme A1 को भी मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ पेश किया जाए।