Photo Credit: PhoneArena
realme इस महीने के आखिर में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है, जिसकी सबसे बड़ी खासियत इसकी मैसिव बैटरी होगी. कंपनी ने टीज़र जारी कर बताया है कि आने वाले फोन में “1x000mAh” की बैटरी होगी, यानी इसमें कम से कम 10,000mAh या उससे भी ज्यादा की बैटरी मिलने की उम्मीद है. इसके साथ ही फोन में फास्ट वायर्ड चार्जिंग टेक्नॉलजी भी दी जाएगी, जो इसे अब तक का सबसे दमदार रियलमी डिवाइस बना सकती है.
रियलमी ने अपने X हैंडल पर टीज़र पोस्ट करके पुष्टि की है कि यह नया स्मार्टफोन 27 अगस्त को लॉन्च होगा. टीज़र में “1x000mAh” का जिक्र किया गया है, जिससे साफ होता है कि बैटरी का साइज़ 10,000mAh से ज्यादा होगा. एक और टीज़र में कंपनी ने फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी पर भी फोकस करने के संकेत दिए हैं.
इस साल की शुरुआत में रियलमी ने एक GT कॉन्सेप्ट फोन पेश किया था, जिसमें 10,000mAh की बैटरी और 320W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट था. खास बात यह थी कि यह फोन सिर्फ 8.5mm मोटा था, वजन 200 ग्राम से थोड़ा ज्यादा था और इसमें सेमी-ट्रांसपेरेंट बैक दिया गया था. इसे कंपनी ने ‘Mini Diamond’ आर्किटेक्चर के साथ बनाया था, जिससे इतनी बड़ी बैटरी को कॉम्पैक्ट डिज़ाइन में फिट किया जा सका.
रियलमी पहले ही अपनी 320W सुपर सॉनिक टेक्नॉलजी का प्रदर्शन कर चुका है। कंपन. का दावा है कि यह टेक्नॉलजी फोन को 0 से 100% तक केवल 4 मिनट 30 सेकंड में चार्ज कर सकती है. सिर्फ 1 मिनट की चार्जिंग में 26% बैटरी मिल जाती है, जबकि 2 मिनट में 50% तक बैटरी चार्ज हो जाती है. अगर यही टेक्नॉलजी आने वाले फोन में मिलती है तो यह स्मार्टफोन इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा ब्रेकथ्रू साबित होगा.
फिलहाल, रियलमी के किसी भी फोन में सबसे बड़ी बैटरी GT 7 सीरीज़ में देखने को मिली है. चीन में लॉन्च हुए मॉडल में 7,200mAh की बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है, जबकि भारतीय वर्ज़न में 7,000mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है. अपकमिंग स्मार्टफोन इन आंकड़ों को और भी ज्यादा आगे ले जाने वाला है.
यह भी पढ़ें: डर की डेफिनेशन हैं बॉलीवुड की ये हॉरर फिल्में, 5वें नंबर वाली सबसे खतरनाक, उड़ा देगी रातों की नींद