12200mAh की महाबली बैटरी के साथ Realme Pad 3 इस दिन होगा भारत में लॉन्च, सामने आई बड़ी जानकारी

Updated on 24-Dec-2025

Realme ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि उसका नया टैबलेट Realme Pad 3 5G भारत में Realme 16 Pro सीरीज़ के साथ लॉन्च किया जाएगा। यह टैबलेट अब कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी लिस्ट हो चुका है, जिससे इसके कई अहम फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस सामने आ गए हैं। यह नया टैबलेट जुलाई 2023 में लॉन्च हुए Realme Pad 2 का अपग्रेडेड वर्ज़न होगा और इसमें पहले से कहीं ज्यादा दमदार बैटरी और बेहतर डिस्प्ले दी जाएगी।

Realme Pad 3 लॉन्च डेट

Realme Pad 3 5G की लॉन्च डेट भी कन्फर्म कर दी गई है। कंपनी के मुताबिक, यह टैबलेट भारत में 6 जनवरी 2026 को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। Realme 16 Pro सीरीज़ के लिए बनाई गई डेडिकेटेड माइक्रोसाइट पर इस बात की पुष्टि की गई है कि दोनों डिवाइसेज़ एक साथ पेश किए जाएंगे। साथ ही, यह टैबलेट Realme India के ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध होगा।

Realme Pad 3 स्पेक्स, फीचर्स

कंपनी ने जानकारी दी है कि Realme Pad 3 में 12,200mAh की Titan बैटरी दी जाएगी, जो इसके पिछले मॉडल से काफी बड़ी है। टैबलेट में Book-View डिस्प्ले दी गई है, जिसके चारों तरफ पतले बेज़ल्स नजर आते हैं। इसका डिस्प्ले 2.8K रेज़ोल्यूशन को सपोर्ट करता है, जो Realme Pad 2 के 2K डिस्प्ले से ज्यादा शार्प है। इसके अलावा, इस टैबलेट में स्टाइलस सपोर्ट भी मिलेगा और साथ ही कंपनी के Next AI for Pad फीचर्स भी दिए जाएंगे।

Realme Pad 3 डिज़ाइन

डिज़ाइन की बात करें तो Realme Pad 3 के बैक पैनल पर ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसके साथ LED फ्लैश मौजूद है। कैमरा मॉड्यूल स्क्वायर शेप डेको में रखा गया है और पीछे की तरफ बीच में Realme की ब्रांडिंग दिखाई देती है। यह टैबलेट कम से कम ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा। आने वाले दिनों में कंपनी इसके और फीचर्स का खुलासा कर सकती है।

Realme Pad 3 संभावित स्पेक्स

टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर टैबलेट के कथित मार्केटिंग पेज के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं। इन लीक जानकारियों के अनुसार, Realme Pad 3 5G में MediaTek Dimensity 7300-Max प्रोसेसर दिया जा सकता है। यह टैबलेट Android 16 आधारित Realme UI 7.0 पर काम कर सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, 296 PPI पिक्सल डेंसिटी और 1.07 बिलियन कलर्स को सपोर्ट कर सकती है, हालांकि इन जानकारियों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Realme Pad 2 से तुलना

तुलना के लिए बता दें कि Realme Pad 2 में 11.5-इंच की 2K डिस्प्ले दी गई थी, जिसमें 120Hz तक का रिफ्रेश रेट, 450 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 85.2 प्रतिशत का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो मिलता है। यह टैबलेट MediaTek Helio G99 चिपसेट पर चलता है और इसमें 8GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। इसकी बैटरी क्षमता 8360mAh है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Realme Pad 3 के सामने आने वाले स्पेसिफिकेशंस से साफ है कि कंपनी इस बार टैबलेट सेगमेंट में बड़ा अपग्रेड देने की तैयारी में है। लॉन्च के नज़दीक आते ही इसकी कीमत और बाकी फीचर्स को लेकर और जानकारियां सामने आने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: Merry Christmas 2025 Wishes In Hindi: मैसेजेस, कोट्स, इमेजेस और कैसे डाउनलोड करें WhatsApp Status

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :