Realme इस साल अपनी लॉन्च स्पीड कम करने के मूड में नहीं है. अगस्त में P4 5G सीरीज़ पेश करने के बाद अब कंपनी इस लाइनअप में एक और नया फोन जोड़ने जा रही है, जिसका नाम Realme P4x 5G है. फ्लिपकार्ट पर इसकी माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है, जिससे साफ है कि फोन का लॉन्च अब ज़्यादा दूर नहीं है.
फ्लिपकार्ट पर दिख रहा टीज़र इस फोन को “Built to be Fastest” बताता है, जिससे यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि यह डिवाइस खासतौर पर गेमर्स और पावर यूज़र्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है. लिस्टिंग के अनुसार, फोन में GT Mode में 90fps गेमिंग सपोर्ट, पंच-होल डिस्प्ले और स्लिम बेज़ल्स मिलेंगे.
माइक्रोसाइट में यह दावा भी किया गया है कि Realme P4x 5G लगभग 90 ऐप्स को एक साथ बिना लैग के चलाने में सक्षम होगा, जो इसे मिड-रेंज सेगमेंट में परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड स्मार्टफोन के रूप में पेश करता है.
फ्लिपकार्ट पेज पर बैटरी और चार्जिंग से जुड़े अहम फीचर्स भी सामने आए हैं. यह फोन 45W फास्ट वायर्ड चार्जिंग के साथ आएगा और इसमें बायपास चार्जिंग की सुविधा भी होगी ताकि लम्बे गेमिंग सेशन के दौरान फोन ज़्यादा गर्म न हो.
यह भी पढ़ें: खुशखबरी! The Family Man Season 4 हो गया कन्फर्म, नहीं है फैन्स की खुशी का ठिकाना, देखें डिटेल्स
रियलमी ने दावा किया है कि Realme P4x ही अपने प्राइस सेगमेंट में एकमात्र स्मार्टफोन होगा जिसमें वेपर चैंबर (VC) कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जिसे आमतौर पर महंगे डिवाइस में देखा जाता है. यह फीचर फोन को भारी गेमिंग और मल्टीटास्किंग के दौरान टेम्परेचर कंट्रोल रखने में मदद करेगा. बाकी स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च के करीब आने पर सामने आएंगे.
Realme P4x संभावित तौर पर इस साल लॉन्च हुए Realme P3x का उत्तराधिकारी होगा. पुराने मॉडल में MediaTek Dimensity 6400 चिपसेट, 6.7-इंच 120Hz LCD डिस्प्ले, 50MP डुअल कैमरा सिस्टम और 6,000mAh बैटरी के साथ 45W चार्जिंग दी गई थी.
नए मॉडल में Realme P4 और P4 Pro सीरीज़ के कुछ फीचर्स देखने को मिल सकते हैं, जैसे AMOLED डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट और Snapdragon 7 Gen 4 जैसी परफॉर्मेंस कैटेगरी. हालांकि यह फोन P4 Pro के फ्लैगशिप-लेवल हार्डवेयर से नीचे रहेगा, लेकिन इसका फोकस किफायती कीमत में दमदार गेमिंग परफॉर्मेंस देने पर रहेगा.
Flipkart पर माइक्रोसाइट एक्टिव होने के बाद अब लॉन्च लगभग तय माना जा रहा है. आने वाले दिनों में कंपनी इसके प्राइस, वेरिएंट्स और पूरी स्पेसिफिकेशन डिटेल्स का खुलासा कर सकती है.
यह भी पढ़ें: हंसी का पटाखा है 1 घंटे 56 मिनट की ये फिल्म, IMDb ने दी है 8.5 की तगड़ी रेटिंग, इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज़