Realme P4 Power 5G को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस हैंडसेट को आप ई-कॉमर्स साइट के जरिए तीन कलर ऑप्शन में खऱीद सकते हैं. सबसे खास बात है कि Realme P4 Power 5G में आपको 10,001mAh की सिलिकॉन कार्बन टाइटन बैटरी दी गई है. यह फोन MediaTek Dimensity 7000 सीरीज के साथ आता है. साथ में HyperVision+ AI चिप दिया गया है. फोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है. आइए आपको इसकी पूरी डिटेल्स बताते हैं.
फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 25,999 रुपये रखी गई है. जबकि इसका दूसरा वैरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है. जिसकी कीमत 27,999 रुपये है. इसके टॉप एंड मॉडल में 12GB रैम और 256GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसके लिए आपको 30,999 रुपये खर्च करने होंगे. बैंक ऑफर्स के साथ आपको एक्स्ट्रा 2 हजार रुपये की छूट मिलेगी. जिससे आप फोन को 23,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. इसके अलावा 6 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई का भी ऑप्शन दिया जा रहा है. सेल 5 फरवरी से शुरू होगी.
Realme P4 Power 5G को खास तौर पर बड़ी बैटरी, भरोसेमंद परफॉर्मेंस और मजबूत डिजाइन के साथ पेश किया गया है. यह फोन उन यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो लंबा बैटरी बैकअप और स्टेबल 5G परफॉर्मेंस चाहते हैं. इस फोन में AMOLED फ्लेक्सिबल डिस्प्ले दिया गया है. कंपनी का कहना है कि जो बेहतर कलर, गहरे ब्लैक और स्मूथ टच एक्सपीरियंस देता है.
सिक्योरिटी के लिए स्क्रीन पर इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है, जिससे फोन को अनलॉक करना तेज और आसान हो जाता है. डिस्प्ले को रोजमर्रा के इस्तेमाल के हिसाब से तैयार किया गया है, ताकि वीडियो देखने और सोशल मीडिया इस्तेमाल में आंखों पर ज्यादा जोर न पड़े. आइए आपको इसके पूरे स्पेसिफिकेशन्स के बार में बताते हैं.
डिजाइन की बात करें तो Realme P4 Power 5G में कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है. फोन की मोटाई करीब 9.08mm है और इसका वजन लगभग 219 ग्राम है. यह फोन TransSilver, TransOrange और TransBlue कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. मजबूती के लिए इसमें IP66, IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है. इसके अलावा फोन को Military Grade Shock Resistance सर्टिफिकेशन भी मिला है.
डिस्प्ले सेक्शन में फोन में AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिस पर Corning Gorilla Glass 7i की प्रोटेक्शन मिलती है. इसमें इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. स्क्रीन पर हाई ब्राइटनेस, HDR सपोर्ट और स्मूथ टच एक्सपीरियंस मिलता है, जो वीडियो देखने और गेमिंग के दौरान बेहतर अनुभव देता है.
परफॉर्मेंस के लिए Realme P4 Power 5G में MediaTek Dimensity 7400 Ultra 5G प्रोसेसर दिया गया है, जो 4nm टेक्नोलॉजी पर बना है. यह ऑक्टा-कोर CPU के साथ आता है. इसमें हाई-परफॉर्मेंस Cortex-A78 और पावर-एफिशिएंट Cortex-A55 कोर शामिल हैं. ग्राफिक्स के लिए इसमें Mali-G615 GPU दिया गया है. फोन Android 16 आधारित ColorOS 16 पर चलता है.
मेमोरी ऑप्शन की बात करें तो यह फोन 8GB और 12GB RAM के साथ आता है. स्टोरेज के लिए इसमें 128GB और 256GB UFS 3.1 का विकल्प मिलता है. इसके अलावा फोन में RAM expansion फीचर भी दिया गया है, जिससे वर्चुअली इंटरनल मेमोरी की मदद से RAM को बढ़ाया जा सकता है.
कैमरा सेक्शन में Realme P4 Power 5G में 50MP Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो OIS सपोर्ट के साथ आता है. इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए फोन 4K और 1080p वीडियो सपोर्ट करता है, साथ ही EIS और OIS का फायदा भी मिलता है.
इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी है. Realme P4 Power 5G में 10001mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक चलने का दावा करती है. फोन में 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, जिससे बैटरी को कम समय में चार्ज किया जा सकता है. इसके अलावा फोन 27W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करता है.
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G, Wi-Fi, Bluetooth 5.4, GPS और USB Type-C पोर्ट दिया गया है. फोन में डुअल SIM सपोर्ट मौजूद है. ऑडियो के लिए इसमें Hi-Res Audio सपोर्ट और सिंगल स्पीकर दिया गया है. बॉक्स में फोन के साथ चार्जर, USB Type-C केबल, SIM ejector tool, प्रोटेक्टिव केस और जरूरी डॉक्युमेंटेशन मिलता है.
यह भी पढ़ें: बिना इंटरनेट और नेटवर्क के लोग भेज रहे मैसेज, जैक डोर्सी के इस ऐप ने ईरान और युगांडा में मचाई धूम, ऐसे करता है काम