7000mAh battery Realme P4 5G gets 3500 rs huge discount
भारत में स्मार्टफोन यूजर्स के बीच Realme की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. इसी कड़ी में कंपनी ने एक और बड़ा ऐलान कर दिया है. Realme ने यह पुष्टि की है कि वह अपनी नई Realme P4 Series को 20 अगस्त 2025 को भारत में लॉन्च करने जा रही है. कंपनी के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर फ्रांसिस वोंग ने शुक्रवार को यह जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि इस सीरीज का शुरुआती मॉडल भारतीय बाजार में 17,499 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगा.
गौरतलब है कि इससे पहले Realme P3 5G को 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था, हालांकि उस समय बैंक ऑफर्स के बाद फोन ग्राहकों को 14,999 रुपये तक में मिल गया था. माना जा रहा है कि इस बार भी Realme P4 5G का असली मूल्य 19,499 रुपये तक हो सकता है, जबकि ऑफर्स के साथ इसकी कीमत घटकर 17,499 रुपये से शुरू होगी. इससे यह साफ है कि कंपनी अपनी इस सीरीज को ग्राहकों के लिए किफायती और आकर्षक विकल्प बनाने की कोशिश कर रही है.
फ्रांसिस वोंग ने लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन की तुलना Moto g96 5G और iQOO Z10R / Vivo T4R से की. उन्होंने दावा किया कि 20,000 रुपये से कम कीमत वाले सेगमेंट में Realme P4 Series ही एकमात्र ऐसा स्मार्टफोन होगा जिसमें एक डेडिकेटेड ग्राफिक्स चिप दी जाएगी. इसका सीधा अर्थ है कि गेमिंग और विजुअल परफॉर्मेंस के मामले में Realme P4 5G अपने प्रतिद्वंदियों से काफी आगे रहेगा.
Realme P4 5G का सबसे बड़ा आकर्षण इसका डुअल-चिप आर्किटेक्चर है. इसमें MediaTek Dimensity 7400 Ultra 5G SoC को एक डेडिकेटेड Pixelworks विजुअल प्रोसेसर के साथ जोड़ा गया है. यह कॉन्फिगरेशन विजुअल परफॉर्मेंस को और स्मूथ बनाता है, गेमप्ले के दौरान फ्रेम स्टेबिलिटी सुनिश्चित करता है और यूजर्स को हाई-क्वालिटी ग्राफिक्स का अनुभव देता है.
डिस्प्ले की बात करें तो Realme P4 5G में 6.77 इंच का FHD+ HyperGlow AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. इस डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स तक है और यह HDR10+ को भी सपोर्ट करता है. स्क्रीन पर 1.07 बिलियन कलर्स दिखाने की क्षमता है. लंबे समय तक इस्तेमाल के दौरान आंखों को सुरक्षित रखने के लिए इसमें 3840Hz PWM डिमिंग और हार्डवेयर लेवल ब्लू लाइट रिडक्शन जैसी सुविधाएं शामिल की गई हैं.
बैटरी परफॉर्मेंस भी इस फोन का बड़ा हाइलाइट है. Realme P4 5G में 7000mAh की Titan Battery दी गई है, जो कंपनी के अनुसार BGMI जैसे हैवी गेम को लगातार 11 घंटे तक चलाने में सक्षम है. इसमें 80W Ultra Charge तकनीक दी गई है, जिसकी मदद से फोन सिर्फ 25 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाता है. इसके साथ ही AI Smart Charging, Bypass Charging और रिवर्स चार्जिंग जैसी स्मार्ट फीचर्स भी शामिल किए गए हैं.
थर्मल मैनेजमेंट के लिए फोन में 7000mm² AirFlow VC Cooling System का इस्तेमाल किया गया है, जो लंबे समय तक गेमिंग या 4K रिकॉर्डिंग जैसी हैवी टास्किंग के दौरान फोन को गर्म होने से बचाता है.
कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो Realme P4 5G में डुअल रियर कैमरा दिया गया है. इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का IMX480 फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है और AI Landscape जैसे स्मार्ट फोटोग्राफी मोड्स के साथ आता है.
डिज़ाइन की बात करें तो Realme P4 का Metal Heart Design ग्राहकों को काफी पसंद आ सकता है. फोन में इंडस्ट्रियल लुक दिया गया है, जिसमें मेटैलिक लाइंस और एक्सपोज़्ड स्क्रूज़ नजर आते हैं. इसे तीन आकर्षक कलर ऑप्शंस—Steel Grey, Engine Blue और Forge Red में लॉन्च किया जाएगा. साथ ही फोन को IP65 और IP66 रेटिंग मिली है, जिससे यह डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंट हो जाता है.
उपलब्धता की बात करें तो Realme P4 Series का लॉन्च इवेंट 20 अगस्त 2025 को दोपहर 12 बजे होगा. इसके बाद यह स्मार्टफोन Flipkart और Realme की आधिकारिक वेबसाइट realme.com पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा.
यह भी पढ़ें: WhatsApp यूजर्स सावधान! आज ही ऑफिस लैपटॉप में इस्तेमाल करना कर दें बंद, भारत सरकार ने दी चेतावनी