Realme के दो नए स्मार्टफोन्स के प्राइस में भारी गिरावट नोट की गई है। यह दोनों ही फोन्स Realme P Series का हिस्सा हैं और इन दोनों में ही आपको 5G क्षमता मिलती है, इसका मतलब है कि आप Reliance Jio के साथ साथ Airtel और Vi का नया नवेला 5G नेटवर्क भी इन दोनों ही फोन्स पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इस सीरीज में Realme ने Realme P3 Ultra, Realme P3 के साथ साथ Realme P3 Pro को भी लॉन्च किया था। इन्हें अभी इंडिया के बाजार में लॉन्च हुए कुछ समय बीता है। हालांकि, इस सीरीज के दो फोन्स की कीमत में भारी गिरावट आई है। आइए जानते है कि आखिर ये फोन्स आपको किस प्राइस में और कहाँ सस्ते मिलने वाले हैं।
Realme P Series के फोन्स को अगर आप सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो आप इन्हें P Series Carnival Sale में कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट से खरीद सकते हैं। इसके अलावा आपको यहाँ इन फोन्स पर बैंक ऑफर, एक्सचेंज और EMI ऑप्शन भी मिल रहे हैं। आइए अब जानते है कि फोन आपको किस प्राइस में मिलने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: iPhone 17 Air का हैंड्स-ऑन वीडियो, पेंसिल से भी पतला हो सकता है फोन, देखें पूरा का पूरा डिजाइन
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इस सेल के दौरान आपको Realme P3 और Realme P3 Pro बेहद ही सस्ते में मिलने वाले हैं। इन दोनों ही फोन्स पर आपको 4000 रुपये का बैंक डिस्काउंट और 3000 रुपये के आसपास का एक्सचेंज मिल रहा है। इस डिस्काउंट को अगर जोड़ दिया जाए तो यह 7000 रुपये के आसपास हो जाता है। इसका मतलब है कि आप 23,999 रुपये के Realme P3 Pro को मात्र 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
अगर आप Realme P3 Pro को खरीदना चाहते हैं तो इस फोन के सभी मॉडल आपको इस समय सस्ते में मिल सकते हैं। फोन को तीन अलग अलग मॉडल में खरीद जा सकता है।
अगर Realme P3 की बात की जाए तो इस फोन पर आपको 1000 रुपये का बैंक ऑफर मिल रहा है। ऐसा करके आप इस फोन को 15,999 रुपये में खरीद सकते हैं। हालांकि, इसके अलावा दो मॉडल भी आपको 2000 रुपये के बैंक ऑफर में मिल सकते हैं। हालांकि, अगर आप Realme P3 Ultra को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे भी 3000 रुपये के बैंक ऑफर में खरीद सकते हैं। ऐसा करके आप इस फोन को मात्र 26,999 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं। असल में, इस फोन का प्राइस 29,999 रुपये के आसपास है।
Realme P3 Ultra स्मार्टफोन में एक 6.83-इंच की डिस्प्ले मिलती है, फोन में एक बड़ी 6000mAh की बैटरी भी है। इसके अलावा इस फोन में आपको 12GB की रैम भी दी जा रही है, इसके अलावा फोन में 256GB तक की स्टॉरिज भी मिलती है। फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप भी मिलता है। इसमें एक 50MP का मेन और एक 8MP का सेकन्डेरी कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में आपको 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है।