Realme P3 pro with snapdragon 7s gen 3 chipset launch date announced
रियलमी ने कुछ दिन पहले अपने अपकमिंग Realme P3 Pro स्मार्टफोन को टीज़ किया था, और अब इसकी भारत में लॉन्च डेट आधिकारिक तौर पर कन्फर्म हो गई है। इसके अलावा, कंपनी ने कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स और ऑनलाइन उपलब्धता की डिटेल्स की भी पुष्टि कर दी है। रियलमी पी3 प्रो मॉडल P3-सीरीज में लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन होगा, जिसके बाद इसमें Realme P3 5G, Realme P3x, और Realme P3 Ultra को भी शामिल किया जा सकता है।
Realme P3 Pro को भारत में 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने यह भी पुष्टि कर दी है कि यह स्मार्टफोन लॉन्च के बाद Flipkart और Realme वेबसाइट के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
फ्लिपकार्ट माइक्रोसाइट इस फोन को एक ग्रीन कलर में दिखाती है और ऐसा लगता है कि इसमें ज्यादा राउंड किनारे हैं। सेल्फ़ी स्नैपर के लिए एक सेंटर पंच-होल कटआउट दिया है। इसके वॉल्यूम रॉकर और पॉवर बटन दाईं तरफ हैं। इसके अलावा टाइप-सी पोर्ट, स्पीकर्स और SIM ट्रे स्लॉट नीचे की तरफ दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: iPhone 17 Series: सितंबर में Apple पेश करेगा ये 5 बड़े अपग्रेड्स, देखें लॉन्च डेट और क्या होगी कीमत
यह हैंडसेट सेगमेंट की पहली क्वाड-कर्व्ड एजफ़्लो डिस्प्ले लेकर आएगा। यह Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट के साथ आने वाला भी सेगमेंट का पहला फोन होगा। कहा जा रहा है कि यह चिपसेट 20% बेहतर परफॉर्मेंस देगा। रियलमी पी3 प्रो में GT बूस्ट टेक्नोलॉजी मिलेगी और यह AI अल्ट्रा-स्टीडी फ्रेम्स, हाइपर रिस्पॉन्स इंजन, AI अल्ट्रा टच कंट्रोल और AI मोशन कंट्रोल भी ऑफर करेगा।
इसके अलावा इस फोन में एक 6000mah की बड़ी बैटरी भी दी जाएगी जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। हीट डिसिपेशन के लिए इसमें Aerospace VC Cooling System भी दिया गया है।
Realme P3 Pro तीन वैरएंट्स में उपलब्ध होने की उम्मीद है, जिनमें 8GB + 128GB, 8GB + 256GB, और 12GB + 256GB मॉडल्स शामिल हो सकते हैं जिनकी शुरुआती कीमत लगभग 25000 रुपए होगी। हालांकि, सटीक कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन्स की घोषणा लॉन्च वाले दिन की जाएगी।
यह भी पढ़ें: ये हैं Jio, Airtel और Vi के सबसे सस्ते प्लान, लेकिन बस इन यूजर्स को मिलेंगे बेनेफिट, देखें डिटेल्स