Realme P3 Pro 5G launched in India
रियलमी ने आज भारत में अपने नेक्स्ट-जेन Realme P3 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। यह हैंडसेट एक क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले, बड़ी बैटरी, शानदार 50MP OIS कैमरा और एक यूनिक डिजाइन के साथ आया है। धूल और पानी से बचाव के लिए P3 प्रो IP66, IP68 और IP69 रेटिंग भी ऑफर करता है, जो अक्सर ज्यादा हाई-एंड फोन्स को दी जाती है। कुल मिलाकर यह फोन अपने दमदार स्पेक्स और फीचर्स के साथ एक ऑलराउंडर लगता है जो एक बजट में यूजर की लगभग हर जरूरत को पूरा कर सकता है। तो आइए Realme P3 Pro के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत देखते हैं।
रियलमी का यह नया नवेला स्मार्टफोन नेब्यूला डिजाइन में ल्युमिनस कलर-चेंजिंग फाइबर के साथ आया है। इसके तीन इंडिया एक्सक्लूसिव कलर ऑप्शंस: सैर्टन ब्राउन, गैलेक्सी पर्पल और नेब्यूला ग्लो हैं और प्रत्येक एक यूनिक बैक पैनल के साथ आता है।
इस फोन में सेगमेंट की पहली क्वाड-कर्व्ड एज फ़्लो 6.83-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1500 निट्स पीक ब्राइटनेस देती है। इसके बाद आते हैं परफॉर्मेंस पर, तो यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 5G चिपसेट से लैस है। इसमें एयरोस्पेस VC कूलिंग सिस्टम भी मिल रहा है जो इसके सेंगमेंट में सबसे बड़ा 6K VC है।
यह भी पढ़ें: Vivo V50 बनाम Vivo V40: 5 पॉइंट्स में समझें वीवो के नए फोन के अपग्रेड
कैमरा डिपार्टमेंट में एक 50MP Sony IMX896 OIS मेन कैमरा शामिल है। आगे की तरफ सेल्फ़ी के लिए एक 16MP Sony IMX480 कैमरा दिया गया है। रियलमी पी3 प्रो एक 6000mAh बैटरी पर चलता है जो 80W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
सॉफ्टवेयर के मामले में यह फोन Android 15 पर आधारित realme UI 6.0 के साथ आता है। इसके अलावा GT Boost के साथ डिवाइस के AI गेमिंग अनुभव को भी बेहतर किया गया है। इसके अन्य AI फीचर्स में AI रिकॉर्डिंग समरी, सर्कल टू सर्च, AI राइटर और अन्य शामिल हैं।
कंपनी इन सभी वैरएंट्स पर 2000 रुपए का बैंक ऑफर दे रही है, जिसके बाद इनकी कीमतें घटकर क्रमश: ₹21,999, ₹22,999 और ₹24,999 रुपए हो जाएंगी। स्मार्टफोन की सेल 25 फरवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही है। यह स्मार्टफोन रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़ें: Panchayat के ‘फुलेरा’ को पछाड़ने आ रहा Dupahiya का धड़कपुर, कॉमेडी का तगड़ा होगा दोगुना, जानिए कब हो रही रिलीज़