Realme P3 pro with snapdragon 7s gen 3 chipset launch date announced
रियलमी भारत में एक नया P-सीरीज का स्मार्टफोन – Realme P3 Pro पेश करने की तैयारी कर रहा है। उम्मीद है कि यह डिवाइस परफॉर्मेंस, बैटरी लाइफ और गेमिंग-सेन्ट्रिक फीचर्स का एक तगड़ा कॉम्बिनेशन ऑफर करेगा। इसके लॉन्च से पहले ही रियलमी ने इसकी कई मुख्य डिटेल्स की पुष्टि कर दी है, जो हमें एक झलक देती हैं कि अपकमिंग फोन से क्या उम्मीद की जा सकती है। आइए उन पर एक नज़र डालते हैं।
Realme P3 सीरीज भारत में आधिकारिक तौर पर 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे लॉन्च होने के लिए तैयार है।
रियलमी ने यह पुष्टि कर दी है कि P3 Pro स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 चिपसेट से लैस होगा। कंपनी के अनुसार, यह अपने सेगमेंट में इस प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन होगा। कंपनी ने इस डिवाइस को “प्रो प्लेयर्स” के तौर पर ब्रांड करते हुए एक टॉप-टायर गेमिंग अनुभव का भी संकेत दिया है।
इस स्मार्टफोन में एक क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले मिलने वाली है। साथ ही इसमें एक 6000mAh की बैटरी लगी होगी जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। लंबे गेमिंग सेशन के दौरान परफॉर्मेंस को बनाए रखने के लिए Realme ने इस फोन को 6050mm² VC कूलिंग चैंबर से लैस किया है।
हालांकि, रियलमी ने सभी स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन लीक्स से यह सुझाव मिला है कि Realme P3 Pro ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन (OIS) के साथ एक 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ आएगा, जिसे एक अल्ट्रावाइड सेंसर के साथ पेयर किया जाएगा। इस डिवाइस में गेमिंग-फोकस्ड सॉफ्टवेयर एन्हांसमेंट शामिल होने की उम्मीद है जैसे कि AI अल्ट्रा-स्टीडी फ्रेम्स, हाइपर रिस्पॉन्स इंजन, AI अल्ट्रा टच कंट्रोल और AI मोशन कंट्रोल, खासकर BGMI प्लेयर्स के लिए।
उम्मीद है कि Realme P3 Pro हैंडसेट 25000 रुपए की शुरुआती कीमत पर आएगा और यह संभावित तौर पर तीन स्टोरेज कन्फ़िगरेशंस: 8GB + 128GB, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB में उपलब्ध होगा। इसके अलावा कंपनी इस फोन को तीन ही कलर ऑप्शंस में भी पेश कर सकती है जो सैर्टन ब्राउन, नेब्यूला ग्लो और गैलेक्सी पर्पल होंगे। लॉन्च के बाद यह स्मार्टफोन संभावित तौर पर फ्लिपकार्ट और रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।