Realme P3 Pro इंडिया में अगले हफ्ते देगा दस्तक, 6000mAh बैटरी और इन सुपरहिट फीचर्स के आप भी हो जाएंगे कायल

Updated on 11-Feb-2025
HIGHLIGHTS

रियलमी भारत में एक नया P-सीरीज का स्मार्टफोन - Realme P3 Pro पेश करने की तैयारी कर रहा है।

यह डिवाइस परफॉर्मेंस, बैटरी लाइफ और गेमिंग-सेन्ट्रिक फीचर्स का एक तगड़ा कॉम्बिनेशन ऑफर करेगा।

इसके लॉन्च से पहले ही रियलमी ने इसकी कई मुख्य डिटेल्स की पुष्टि कर दी है।

रियलमी भारत में एक नया P-सीरीज का स्मार्टफोन – Realme P3 Pro पेश करने की तैयारी कर रहा है। उम्मीद है कि यह डिवाइस परफॉर्मेंस, बैटरी लाइफ और गेमिंग-सेन्ट्रिक फीचर्स का एक तगड़ा कॉम्बिनेशन ऑफर करेगा। इसके लॉन्च से पहले ही रियलमी ने इसकी कई मुख्य डिटेल्स की पुष्टि कर दी है, जो हमें एक झलक देती हैं कि अपकमिंग फोन से क्या उम्मीद की जा सकती है। आइए उन पर एक नज़र डालते हैं।

Realme P3 Pro की लॉन्च डेट

Realme P3 सीरीज भारत में आधिकारिक तौर पर 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे लॉन्च होने के लिए तैयार है।

Realme P3 Pro के कन्फर्म स्पेसिफिकेशन्स

रियलमी ने यह पुष्टि कर दी है कि P3 Pro स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 चिपसेट से लैस होगा। कंपनी के अनुसार, यह अपने सेगमेंट में इस प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन होगा। कंपनी ने इस डिवाइस को “प्रो प्लेयर्स” के तौर पर ब्रांड करते हुए एक टॉप-टायर गेमिंग अनुभव का भी संकेत दिया है।

यह भी पढ़ें: Aashram Season Part 2 Release: Bobby Deol की इस क्राइम थ्रिलर के आने से पहले देख डालिए MXPlayer का ये धांसू कॉन्टेन्ट, आखिरी वाली सीरीज दिमाग हिला देगी

इस स्मार्टफोन में एक क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले मिलने वाली है। साथ ही इसमें एक 6000mAh की बैटरी लगी होगी जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। लंबे गेमिंग सेशन के दौरान परफॉर्मेंस को बनाए रखने के लिए Realme ने इस फोन को 6050mm² VC कूलिंग चैंबर से लैस किया है।

Realme P3 Pro के संभावित स्पेक्स और फीचर्स

हालांकि, रियलमी ने सभी स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन लीक्स से यह सुझाव मिला है कि Realme P3 Pro ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन (OIS) के साथ एक 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ आएगा, जिसे एक अल्ट्रावाइड सेंसर के साथ पेयर किया जाएगा। इस डिवाइस में गेमिंग-फोकस्ड सॉफ्टवेयर एन्हांसमेंट शामिल होने की उम्मीद है जैसे कि AI अल्ट्रा-स्टीडी फ्रेम्स, हाइपर रिस्पॉन्स इंजन, AI अल्ट्रा टच कंट्रोल और AI मोशन कंट्रोल, खासकर BGMI प्लेयर्स के लिए।

Realme P3 Pro की भारत में कीमत (संभावित)

उम्मीद है कि Realme P3 Pro हैंडसेट 25000 रुपए की शुरुआती कीमत पर आएगा और यह संभावित तौर पर तीन स्टोरेज कन्फ़िगरेशंस: 8GB + 128GB, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB में उपलब्ध होगा। इसके अलावा कंपनी इस फोन को तीन ही कलर ऑप्शंस में भी पेश कर सकती है जो सैर्टन ब्राउन, नेब्यूला ग्लो और गैलेक्सी पर्पल होंगे। लॉन्च के बाद यह स्मार्टफोन संभावित तौर पर फ्लिपकार्ट और रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें: RBI का नया डोमेन करेगा बैंक फ्रॉड्स की छुट्टी! आप तक पहुँच भी नहीं पाएंगे स्कैमर्स, देखें क्या कहती है रिपोर्ट

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :