चीनी स्मार्टफोन मेकर रियलमी ने अपने अपकमिंग P-सीरीज डिवाइसेज की लॉन्च डेट की पुष्टि कर दी है। एक लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट में कंपनी ने पुष्टि की कि Realme P3 और Realme P3 Ultra अगले हफ्ते भारत में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। दोनों स्मार्टफोन्स परफॉर्मेंस अपग्रेड्स, एन्हांस्ड कैमरों, डिजाइन और बैटरी के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है। आइए इन फोन्स की लॉन्च डेट, स्पेसिफिकेशन्स और संभावित कीमतों के बारे में जानते हैं।
रियलमी P3 और रियलमी P3 अल्ट्रा भारत में 19 मार्च को लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी इन डिवाइसेज के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स और अन्य डिटेल्स की भी पुष्टि कर दी है। ब्रांड का दावा है कि रियलमी P3 अल्ट्रा ने 1.45 मिलियन से ज्यादा का AnTuTu स्कोर हासिल किया है।
यह भी पढ़ें: 5 मस्ट-वॉच हिंदी साइकोलॉजिकल थ्रिलर वेब सीरीज, दिल दहला देने वाली अनोखी कहानियां
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Realme P3 एक एमोलेड पैनल के साथ आने की उम्मीद है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट कर सकता है। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 6 जेन 4 चिपसेट से लैस होने की संभावना है। यह फोन एक 6000mAh बैटरी पर चल सकता है और 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है। यह डिवाइस IP69 रेटिंग के साथ आ सकता है।
रिपोर्ट्स से यह भी सुझाव मिल रहा है कि यह डिवाइस Realme Neo 7x 5G का एक रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है।
रियलमी P3 अल्ट्रा डायमेंसिटी 8350 अल्ट्रा प्रोसेसर के साथ आ सकता है और इसे LPDDR5X रैम और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ पेयर किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन 90fps गेमप्ले सपोर्ट ऑफर कर सकता है। यह डिवाइस पर 6000mAh बैटरी पर चल सकता है लेकिन इसका फास्ट चार्जिंग सपोर्ट 80W होने की उम्मीद है। इसके अलावा इसे 6050mm² VC कूलिंग सिस्टम भी मिलेगा।
Realme P3 की कीमत 20000 रुपए के आसपास होने की उम्मीद है जबकि Realme P3 Ultra स्मार्टफोन लगभग 30000 रुपए में लॉन्च हो सकता है।
यह भी पढ़ें: 200MP कैमरा वाले लेटेस्ट फ्लैगशिप Galaxy S25 Ultra का प्राइस धड़ाम! स्टॉक खत्म होने से पहले लपक लो