Realme P3 Ultra 5G and Realme P3 5G Launch today in India Price and specs
रियलमी ने भारत में Realme P3 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। यह हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 4 5G चिपसेट से लैस है, और यह भारत के लिए एक्सक्लूसिव P सीरीज का हिस्सा है। रियलमी P3 5G स्मार्टफोन 19 मार्च, 2025 से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने इस फोन पर लॉन्च ऑफर्स की भी घोषणा की है जो आपको इसकी खरीदारी पर 2000 रुपए तक का डिस्काउंट दे सकते हैं। आइए नए रियलमी फोन की कीमत और उपलब्धता से लेकर स्पेसिफिकेशन्स तक सबकुछ जानते हैं।
रियलमी P3 5G को तीन स्टोरेज मॉडल्स में पेश किया गया है और यह 6GB+128GB बेस मॉडल के लिए 16,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर आता है। वहीं 8GB+128GB वैरिएंट और 8GB+256GB वैरिएंट की कीमतें 17,999 रुपए और 19,999 रुपए हैं। इस फोन की अर्ली बर्ड सेल 19 मार्च को शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक चलने वाली है।
इन्ट्रोडक्ट्री ऑफर के तहत कंपनी 2000 रुपए का बैंक ऑफर दे रही है, जिसके बाद फोन की कीमतें घटकर क्रमश: 14,999, 15,999 और 17,999 रुपए रह जाएंगी। स्मार्टफोन रियलमी की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और आपके नजदीकी स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।
रियलमी पी3 5जी एक 6.67-इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जो स्मूद विजुअल और बेहतर आउटडोर विज़िबिलिटी के लिए 120Hz रिफ्रेश रेट, 1500Hz टच सैंपलिंग रेट और 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है।
यह हैंडसेट स्नैपड्रैगन 6 जेन 4 (4nm) प्रोसेसर पर चलता है जिसे Adreno 810 GPU, 8GB तक LPDDR4X RAM और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। यह डिवाइस एंड्रॉइड 15 पर आधारित रियलमी यूआई 6.0 के साथ आता है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें एक 50MP रियर कैमरा f/1.8 अपर्चर और LED फ्लैश के साथ और एक 2MP पोर्ट्रेट कैमरा मिलता है। सेल्फ़ी के लिए फोन में 16MP का फ्रन्ट कैमरा f/2.4 अपर्चर के साथ दिया है।
डिवाइस के अन्य फीचर्स में एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर्स, USB टाइप-C ऑडियो, 5G कनेक्टिविटी, Wi-Fi 6 और ब्लूटूथ 5.2 शामिल है। यह स्मार्टफोन एक 6000mAh बैटरी से लैस है जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसे IP69 वॉटरप्रूफ रेटिंग भी मिली हुई है। इसका वज़न 194 ग्राम है।